अचानक ही बारिश देख सड़क पर पैपराजी के सामने गाना नाचने लगीं राखी सावंत, वीडियो लेने पर बोलीं- आरे...क्या देखते हो तुम लोग?

Khoji NCR
2021-06-11 09:10:46

नई दिल्ली, । बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत हमेशा ही लाइफ लाइट में बनीं रहती हैं। ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनने के बाद से राखी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। वह लगातार मीडिया से बात

करती दिखती हैं। वहीं पैपराजी भी राखी को अपने कैमरे में कैद करने और उनके हर मुद्दे पर बाइट लेने का कोई मौको हाथ से जाने नहीं देते हैं। यही नहीं राखी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच शेयर करती हैं। इसी बीच अब राखी सावंत का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में राखी सड़क पर बारिश में डांस करती नजर आ रही हैं। यहां देखें राखी का वीडियो- राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिय पर चर्चा में बना हुआ है। उनका ये वीडियो को बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में राखी बारिश देखते ही झूम उठती हैं और नाचने लगती हैं, वो भी सड़क पर पैपराजी के सामने। राखी खुद गाना भी गाती दिखाई देती हैं। राखी को इस बात की जरा भी परवाह नहीं थी कि वो सड़क पर पैपराजी के सामने डांस कर रह हैं। वो सब कुछ भूल बस एंजॉय करती दिख रही हैं। राखी को इस तरह नाचते-गाते देख लोग वीडियो लेने लगते हैं। वहीं आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह पैपराजी से बात भी करती हैं। साथ ही वह डांस करते हुए खुद ही 'टिप-टिप बरसा पानी...' गाना गाती हैं। वहीं, राखी का ये अंदाज देखकर सभी वीडियो शूट करने लगते हैं तो राखी डांस बंद करते हुए झेंप पर पूछती हैं, 'क्या देखते हो तुम लोग?'। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया कि वह जल्द ही सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में नजर आएंगी। वीडियो को राखी कहती हैं, 'हे गाइज, मैं आज देखो कहां हूं? 'इंडियन आइडल' के सेट पर। बहुत एक्साइटेड हूं। इतना मजा आया 'इंडियन आइडल' के सेट पर। बहुत जल्द मेरा एपिसोड आने वाला है। तो क्या आप सब लोग तैयार हैं? दिल थाम कर बैठ जाओ। हमारा एपिसोड 'इंडियन आइडल' में देखने के लिए, धमाका होने वाला है।'

Comments


Upcoming News