पत्रकारों को भी किया जाए कोराना वॉरियर्स की श्रेणी में शामिल, उन्हें भी मिले हर लाभ ; PCI ने केंद्र से की मांग

Khoji NCR
2020-12-03 09:46:58

नई दिल्ली, । प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) ने केंद्र से आग्रह किया है कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की तरह पत्रकारों को भी कोराना वॉरियर्स की श्रेणी में शामिल किया जाए। साथ ही उन्हें उनके

समान ही लाभ मिले। केंद्र और सभी राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) ने हरियाणा सरकार द्वारा पहले से बनाई गई योजनाओं के अनुरूप पत्रकारों के लिए एक बीमा योजना बनाने और इसे लागू करने का भी आह्वान किया। पीसीआई ने अपने प्रस्ताव में कहा, 'परिषद सभी राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार को हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई नीति के पैटर्न पर पत्रकारों के लिए एक बीमा योजना को फ्रेम करने और लागू करने के लिए सिफारिश करती है। काउंसिल ने केंद्र सरकार को डॉक्टरों और अन्य लोगों की तरह कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में कोरोना की वजह से मरे पत्रकारों को भी शामिल करने की सिफारिश की है और उन्हें भी उसी तरह का लाभ मिले।इस संकल्प के अनुरूप पीसीआइ ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी मुख्य सचिवों को पत्र भेजे हैं।

Comments


Upcoming News