16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए जन जागरूकता अभियान÷ कर्नल आदित्य नेगी (कमान अधिकारी)

Khoji NCR
2021-06-10 10:52:15

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव नारनौल 10 जून÷ 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल के तत्वावधान में इस वर्ष भी प्रत्येक वर्ष की भाति सातवाँ अंतराष्टीय योग दिवस 21 जून 2021 को मनाया जायेगा I योग, मन, शर

र और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है I योग का अभ्यास एक बेहतर इंसान बनाने के साथ एक तेज दिमाक, स्वस्थ दिल और एक सुकून भरे शरीर को पाने का माध्यम है I योग अपने अद्भुत स्वास्थ लाभों के लिए जाना जाता है I यह हमारे जीवन में इस प्रसिद्ध व् प्राचीनतम भारतीये कला को आत्मसात करने के महत्व पर बल देता है I ये विचार 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल के कमान अधिकारी कर्नल आदित्य नेगी, शौर्य चक्र, सेना मैडल ने एनसीसी कैडेट्स को योग के प्रति जागरूक करते हुए व्यक्त किये तथा कैडेट्स को 21 जून बढ़ चढ़ कर योगा में भागीदार बनने तथा अपने आस पास के अन्य लोगो को भी योग के प्रति जागरूक करने का आवान किया I उन्होंने इस योग दिवस को अपने परिवार के साथ घर पर ही मास्क व् दो गज की दुरी ध्यान में रखते वे जश्न के रूप में मानाने का सन्देश दिया I इस अवसर पर 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल के प्राशासनिक अधिकारी कर्नल एच एस भिंडर ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि योग संस्कृत से निकला है और इसका अर्थ शरीर और चेतना के मिलन का प्रतीक है I उन्होंने बताया की भारत में अंतराष्टीय योग दिवस की स्थापना के लिए संयुक्त राष्टीय संघ में प्रस्ताव 175 सदस्यो ने समर्थन दिया और 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्टीय संघ ने प्रत्येक 21 जून को अंतराष्टीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया I उन्होंने भी कोविद-19 के प्रोटोकॉल को अपनाते हुवे इस वर्ष भी कैडेट्स को अधिक से अधिक संख्या में योग करने और लोगो को इस हेतु विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जागरूक करने के लिए कैडेट्स को प्रोत्साहित किया I इस मौके पर सूबेदार मेजर जगमाल सिंह और BHM धर्मेन्दर सिंह भी मोजूद थे I

Comments


Upcoming News