धुन चुराने को लेकर रघु राम ने अनु मलिक से पूछा सवाल, जवाब मिला- तुम भी तो चोर हो

Khoji NCR
2021-06-10 09:42:11

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी रियलिटी शो रोडीज में अपने सवालों से प्रतिभागियों को हिला देने वाले रघु राम का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इस वीडियो में रघु सिंगर कंम्पोजर अन

ु मलिक से पंगा लेते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो 'इंडियन आइडल' ऑडिशन का बताया जा रहा है। इसमें वह अनु मलिक से पूछते दिख रहे हैं कि क्या उन्होंने कभी धुन चुराई है। इस पर अनु मलिक जवाब देते हैं, आप भी चोर हैं। साथ ही अपनी ओरिजिनल धुनें गिनवाते हैं। यह वीडियो 'एंटरटेनमेंट की रात' का है, जो कि 2017 में टेलीकास्ट हुआ था। रघु राम ने अनु मलिक से पूछा ये सवाल इस वीडियो में रघु राम पूछते हैं, क्या आपने अपने करियर में कोई धुन चुराई है? इस पर अनु मलिक जवाब देते हैं, हंस लिए? अब जवाब दिया जाएगा। मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं। मुझे नहीं पता था, आप ऐसा सवाल करने वाले हैं। आपकी जुबान मुझे लगता है, बहुत लंबी है, उसको जरा ठीक करते हैं। ये जो आपने सवाल किया है ना, ये पहले 11 जर्नलिस्ट और कर चुके हैं, तो आप भी चोर हैं। आपने भी उनका सवाल चुराया। बोले- दुनिया में कोई नहीं है ओरिजिनल अनु अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बोलते हैं, भगवान को छोड़कर इस दुनिया में कोई भी ओरिजिनल नहीं है। वह शो में आए शक्ति कपूर और रंजीत की ओर इशारा करके कहते हैं, ये भी किसी से इंस्पायर्ड होंगे लेकिन इससे ये चोर तो नहीं हो जाते। अनु मलिक यहीं सवाल रघु से करते हैं और कहते हैं कि आपने भी किसी से प्रेरणा ली होगी और पूछते हैं कि क्या इससे वह चोर हो गए? अनु मलिक ने गिनवाए अपने अवॉर्ड्स अनु बोलते हैं, नहीं आप इंस्पायर्ड हैं लेकिन क्या आपने बॉर्डर का म्यूजिक सुना? ओरिजनल। एलओसी कारगिल? ओरिजनल। मैं हूं ना? ओरिजनल। अभी तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिले अनु मलिक को, मोह मोह के धागे, ओरिजिनल। भाईसाहब, उधार के तांगे लेकर अनु मलिक इतना लंबा सफर नहीं कर सकता था।

Comments


Upcoming News