कोरोना से समग्र लड़ाई के लिए संयुक्त राष्ट्र का विशेष सत्र, वैक्सीन बनाने वाली सभी कंपनियां भी आमंत्रित

Khoji NCR
2020-12-03 09:37:13

संयुक्त राष्ट्र,। कोरोना महामारी में बेहतर रणनीति बनाकर काम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का विशेष सत्र बुलाया गया है। विशेष सत्र में सौ से ज्यादा देशों के नेता और मंत्री भाग लेंगे। गुरुवार से

शुरू हुए सत्र में महामारी के प्रभाव और इससे निपटने के उपायों पर मंथन किया जाएगा। महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है और सब मिलकर कोरोना को हराने के लिए बेहतर उपायों को खोज सकेंगे। ऐसे समय में जब कई स्तरों पर वैक्सीन बनाए जाने का काम चल रहा है और अरबों डालर खर्च हो चुके हैं। इस सत्र के माध्यम से इन सभी प्रयासों को एक साथ लाने का प्रयास करेंगे। संयुक्त राष्ट्र के महासिच एंटोनियो गुतेरस ने मार्च माह में इस संबंध में विश्व के सबसे धनी देशों के ग्रुप जी-20 को पत्र भेजा था। जिसमें उनसे कोरोना को लेकर युद्धस्तरीय योजनाएं तैयार करने और सहयोग करने की अपील की थी। इन देशों के नियंत्रण में विश्व की 80 फीसद आर्थिक व्यवस्था है। विशेष सत्र के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि यह कोई वैक्सीन के लिए फंड इकट्ठा करने या किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं बुलाया गया है। इसका मकसद सभी देशों के विचार विनिमय से महामारी के खिलाफ बेहतर लड़ाई लड़ने का विकल्प तलाशना है। संयुक्त राष्ट्र अध्यक्ष और महासभा अध्यक्ष के गुरुवार को सत्र की शुरूआत के बाद 140 देशों के नेताओं, संस्थाओं के पदाधिकारियों व अन्य विशेषज्ञों के पूर्व में रिकॉर्ड किए गए विचारों को सुना जा सकेगा। कोरोना की वैक्सीन बनाने कंपनियों को भी यहां पर विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Comments


Upcoming News