जल जीवन मिशन के कार्यों का फिल्मांकन कर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म÷ मंगतू राम जिला सलाहकार

Khoji NCR
2021-06-09 13:42:20

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव जिले के कई गांवों का दौरा कर जल जीवन मिशन के कार्यों को जाना नारनौल, 9 जून। जल जीवन मिशन के तहत बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म के दौरान दीप कम्यूनिकेशन एंड फिल्म की

टीम आज जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग क ेजल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम के साथ गांव छिलरो व मंडलाना का दौरा किया। यह जानकारी देते हुए जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल देने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के हर जिले में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का फिल्मांकन करके डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की जा रही है। इसी के चलते जिला में जल जीवन मिशन के कार्यों का फिल्मांकन करने टीम जिले के कई गांवों का दौरा किया। छिलरो गांव में जल जीवन मिशन के तहत डाली जा रही पाइपलाइनों का निरीक्षण व फिल्मांकन किया। वहीं मंडलाना गांव में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों के साथ बैठक करके जल संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं पेयजल का जीवाणु परीक्षण बारे जानकारी प्रदान की गई। दीप कम्यूनिकेशन के डायरेक्टर कुलदीप डुडी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत कार्य प्रगति पर है। उन्हें प्रदेश के बेहतरीन गांवों की सफलता की कहानी के साथ-साथ जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म विभाग की ओर से बनवाई जा रही है ताकि हर घर नल से जल के प्रति जागरूक हो सके व जल जीवन मिशन का उद्देश्य भी पूरा हो सके। इस मौके पर बीआरसी इंद्रजीत, असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज, कैमरामैन शौकिल यादव, पंकज कुमार, अंकुर आदि उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News