नई दिल्ली, । बॉलीवुड सिंगर, एक्टर और एंकर आदित्य नारायण और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस श्वेता हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों ने दो दिन पहले ही 1 दिसंबर को मुंबई के एक मंदिर
ें शादी की, जिसमें केवल उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे। वहीं 2 दिसंबर को आदित्य की शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी रखी गई जिसमें इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की। आदित्य की रिसेप्शन पार्टी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जिसमे न सिर्फ आदित्य बल्कि उदित नारायण भी खूब एंजॉय करते दिख रहे हैं। रिसेप्शन में आदित्य ब्लैक रंग के कोट-पैंट में नज़र आ रहे हैं, तो वहीं श्वेता ने लाल रंग की ड्रेस पहनी है जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। आदित्य के रिसेप्शन में फिल्म अभिनेता गोविंदा की पूरी फैमिली, फेमस कोरियोग्राफर पुनीत, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लंबाचिया, बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ डे, टीवी एक्टर रवि दुबे ने शिरकत की। आदित्य ने भी अपने रिस्पेशन में जमकर एंजॉय किया। वायरल हो रही फोटोज़ और वीडियोज़ में से वीडियो वायरल हो रही है जिसमें न्यूली मैरिड कपल रोमांटिक डांस करता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि श्वेता और आदित्य एक दूसरे की आंखों में आखें डालकर रोमांटिक डांस कर रहे हैं इस दौरान आदित्य लास्ट में श्वेता के गाल भी खींचते हैं। देखें सिंगर की रिसेप्शन पार्टी की फोटोज़ और वीडियो। आपको बता दें कि शादी से पहले मुंबई मिरर से बात करते हुए आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण ने बताया था कि, ‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित को रिसेप्शन पार्टी के लिए इन्वाइट किया है'। लेकिन आदित्य के रिसेप्शन की अबतक जो फोटोज़ सामने आई हैं उनमें, इनमें से एक भी स्टार नज़र नहीं आ रहा है। आदित्य और श्वेता की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
Comments