बाबा खेता नाथ युवा जागृति समिति ने नारनौल नगर परिषद द्वारा किए गए कार्यों को सराहा÷ मनी प्रकाश प्रधान

Khoji NCR
2021-06-09 13:40:29

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव दिनांक 9 जून2021 को बाबा खेता नाथ युवा जागृति समिति ने नारनौल नगर परिषद द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की लम्बे समय लंबित कचरे निष्पादन की समस्या के समाधान के लिय

कचरा उठान वाहन चलाने पर नगर परिषद चेयरपर्सन भारती सैनी के निवास स्थान पर जाकर उनको धन्यवाद ज्ञापन दिया । इस अवसर पर समिति प्रधान मणि प्रकाश ने कहा कि उनकी संस्था पिछले वर्ष से नगर परिषद से कचरा निष्पादित करने के लिए समय समय पर आग्रह करती रही है जिसका निदान नगर परिषद द्वारा यथा संभव किया भी है । लेकिन अब चूंकि नए परिसीमन के बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में आ गई है और अधिकार क्षेत्र में आने के बाद तथा वाहन व चालक की उपलब्धता के बाद नगर परिषद ने जून के प्रथम सप्ताह से नियमित वाहन भेजकर कॉलोनी वासियों की इस बड़ी समस्या का समाधान तो किया ही है साथ में कालोनी के बाहर कूड़े फैकने के कारण होने वाले संक्रमित रोगों , आवारा पशुओ के आतंक से भी काफी हद तक छुटकारा मिलेगा । इस अवसर पर समिति और कोलोनी के प्रबुद्ध नागरिकों ने इस ज्ञापन के माध्यम से नगर परिषद चेयरपर्सन से नियमित सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति , पेयजल की पूर्ण व नियमित आपूर्ति व कोलोनी के गेट न 1 के बाहर अधूरी पड़ी दीवार को पूरा करने व गेट न 2 पर सुरक्षा की दृष्टि से दीवार के निर्माण के लिये भी आग्रह किया । चैयरपर्सन भारती सैनी ने बताया कि नगर परिषद नारनौल के पास हाऊसिंग बोर्ड का चार्ज फरवरी माह में आया था अब चूंकि वाहन और चालक की व्यवस्था होने के बाद उन्होनें हाउसिंग बोर्ड में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है अभी हाउसिंग बोर्ड की ओर से पुर्णतः हैंडओवर प्रकिया नहीं हो पाई है जैसे ही वो प्रक्रिया हो जाएगी तो स्ट्रीट लाइट व अन्य सुविधाएं नगर परिषद नारनौल द्वारा शीघ्रता से उपलब्ध करवाने का यथा सम्भव प्रयास किया जायेगा । धन्यवाद ज्ञापन देने वालों में समिति सदस्य अंकुर बहल , अमित यादव भिवानीया , सविता कॉलोनी वासी सुरेंद्र यादव , रमेश कुमार व योगेश वर्मा और वैभव अत्रि आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल थे ।

Comments


Upcoming News