एक महीने बाद भी बंद पड़े मकान में से लाखों की चोरी का पुलिस प्रशासन ने नहीं किया अभी तक खुलासा

Khoji NCR
2021-06-09 11:05:44

सोहना अशोक गर्ग बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए की नगदी सोने चांदी के कीमती सामान को लेकर चंपत हो गए जिसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को दे दी गई लेकिन एक महीना बीत जाने के ब

ाद भी पुलिस प्रशासन अज्ञात चोरों का लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है कुणाल अग्रवाल पुत्र मुकेश कुमार निवासी सोहना ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके रिश्तेदार अक्षांत गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता निवासी शिवाजी नगर थाना खांडसा रोड पटौदी गुरुग्राम ने पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत में बताया कि 4 मई 2021 को उनके घर में अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए 1 सप्ताह पहले ही रिश्तेदार के माता पिता का कोरोना के चलते निधन हो गया था और रिश्तेदार अक्षांत भी अपनी मौसी के घर पर क्वॉरेंटाइन हो रहे थे जिसकी वजह से अपने घर को छोड़कर ताला लगाकर अपनी मौसी के घर पर उपचार करा रहे थे जब अपने निवास स्थान घर पर पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ पड़ा है जब उन्होंने अलमारी खोलकर देखी तो रखे हुए ढाई लाख रुपए 10 अंगूठी सोने की चार चयन चार गोल कड़े कान के टॉप्स 5 चूड़ी 1 किलो चांदी आदि कीमती सामान को चोर लेकर मौके से फरार हो गए पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत देने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया तथा सीसीटीवी में कैद हुए अज्ञात चोरों को तलाश करने के लिए फुटेज की सारी कार्रवाई पुलिस प्रशासन को दे दी गई अज्ञात चोरों ने पीड़ित व्यक्ति की घर से लाखों रुपए के समान जिसमें सोना चांदी व नकदी शामिल है 1 महीने बीत जाने के बाद भी पीड़ित व्यक्ति पुलिस प्रशासन के चक्कर काट कर परेशान हो चुके हैं लेकिन सीसीटीवी में कैद हुए अज्ञात चोर को पुलिस प्रशासन गिरफ्तार नहीं कर पाई है वही सीआईए सेक्टर 17 के इंचार्ज नरेंद्र चौहान से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों की चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमें गठित करके कार्रवाई की जा रही है उम्मीद है कि जल्द ही अज्ञात चोर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे

Comments


Upcoming News