डैमेज और उलझे बालों के लिए हिना का इस तरह से करें इस्तेमाल

Khoji NCR
2020-12-03 08:39:15

ज्यादातर लोगों का मानना है कि हिना(मेहंदी) से न सिर्फ सफेद बालों को कवर किया जा सकता है बल्कि इससे बालों की अच्छी कंडीशनिग भी जाती है जिससे बाल चमकदार और घने नजर आते हैं। लेकिन बालों के लिए मेहं

दी और भी कई तरीकों से फायदेमंद है। सुनहरे रंग के अलावा इससे उलझे बालों की समस्या भी दूर की जा सकती है। उलझे और डैमेज बालों के लिए ऐसे करें मेहंदी का इस्तेमाल मेहंदी अपने आप में कई सारे गुणों से भरपूर होती है जिसमें महज पानी मिलाकर भी लगाने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता और इससे आसानी से सफेद बालों की समस्या दूर की जा सकती है लेकिन अगर आप इससे बालों की अन्य दूसरी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसके लिए इसमें कुछ और चीज़ों की जरूरत होगी। वैसे तो हिना को किसी लोहे के बर्तन में मिक्स करने की सलाह दी जाती है लेकिन आप किसी भी बर्तन में इसे मिक्स कर सकते हैं। बाउल में हिना पाउडर डालें। इसमें दही और चाय की पत्ती को पानी में कुछ देर के लिए उबालें फिर इसे छानकर इसका पानी डालें और इसका स्मूद पेस्ट तैयार करें। अब इसमें नींबू का रस मिक्स कर इसे कम से कम 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें। अब एक दूसरे बाउल में अंडा लेकर उसे फेंटे और इसे भी हिना वाले मिक्सचर में डाल दें। अब गरम पानी डालते हुए ऐसा पेस्ट बनाएं जिससे आप आसानी से उसे बालों में लगा सकें। कैसे लगाएं सबसे पहले हाथों में प्लास्टिक के गलव्स पहन लें। गलव्स के बाद आप चाहें तो हाथों से या डाई ह्रश किसी से भी इसे लगा सकती हैं। बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और जड़ों से लेकर टिप तक मेहंदी को अच्छी तरह लगाते हुए जूड़े की तरह बनाते जाएं। मेहंदी बालों में जल्द सूखे नहीं और ज्यादा असर करें इसके लिए शॉवर कैप से हेड कवर कर लें। इसे पूरा सुखाने की जरूरत नहीं। हल्का सूखने पर वॉश कर लें। लेकिन 3-4 घंटे तक रखने की कोशिश करें। मेहंदी के साइड इफेक्ट वैसे तो मेहंदी बालों और स्किन दोनों के ही लिए हर तरह से फायदेमंद है लेकिन फिर भी एक कुछ लोगों को खुजली, जलन, सर्दी-जुकाम और सूजन जैसी प्रब्लम हो सकती है। बेहतर होगा इस्तेमाल से पहले इसका एक पैच टेस्ट कर लें।

Comments


Upcoming News