उल्लंघना करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत की जाएगी कार्यवाही : एसडीएम चिनार चहल

Khoji NCR
2021-06-07 10:41:27

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना जोन की एसडीएम डाक्टर चिनार चहल का कहना है कि राज्य सरकार की हिदायत के अनुसार कोरोना के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट के रेट कम किए गए है। सोमवार को उन्होने जानकारी देते हुए बत

या कि इस बारे में सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव ने सभी निजी अस्पतालों तथा प्राईवेट लैबोरेटरियों को लिखित रूप में आदेश जारी करते हुए चेतावनी दी है कि इन आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। अब निर्धारित किए गए नए रेटों के अनुसार आरटीपीसीआर टेस्ट लैब, अस्पताल या कलेक्शन सैंटर पर जाकर करवाने पर व्यक्ति से 450 रुपए प्रति टेस्ट का शुल्क लिया जाएगा। यदि सैंपल मरीज के घर पर जाकर लिया जाता है तो उस परिस्थिति में 650 रुपए प्रति टेस्ट के हिसाब से चार्ज किए जाएंगे। सोहना जोन की एसडीएम डाक्टर चिनार चहल ने कहा कि कोरोना संक्रमण होने का संदेह होने पर टेस्ट जरूर करवाए और सभी टेस्टों में सबसे भरोसेमंद टेस्ट आरटीपीसीआर टेस्ट माना जाता है। अब सरकार ने इसके अधिकतम रेट संशोधित कर दिए हैं, उससे अधिक कोई भी अस्पताल या लैब संचालक चार्ज नहीं कर सकता। कोरोना के अन्य प्रकार के टेस्टों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इस महामारी से संबंधित 4 अन्य टेस्ट भी होते है। जिनके रेट भी सरकार ने निर्धारित कर रखें हैं। उन्होंने बताया कि सीबीएनएटी टेस्ट के रेट 2400 रुपए प्रति टेस्ट, ट्रूनेट टेस्ट के 1250 रुपए, रेपिड एंटीजन टेस्ट 350 रुपए तथा आईजीजी आधारित एलिसा टेस्ट 250 रुपए में करवाए जा सकते हैं।

Comments


Upcoming News