आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल के साथ-साथ 11 पिस्तौल, 22 मैग्जीन, 15 कारतूस, एक काले रंग वाला बैग बरामद दिलचस्प बात ये है कि पकड़ में आए आरोपियों में से एक आरोपी कुलदीप अपाहिज है और मोबाईल रिपेयरि
ंग का काम करता है व दूसरा आरोपी मुकेश फरीदाबाद में एक कम्पनी में काम करता है। जो मोटरसाइकिल पुलिस ने आरोपियों के पास से पकड़ी है, वह कुलदीप की बताई गई है आरोपी उत्तरप्रदेश से पंद्रह से 16 हजार रुपए प्रति हथियार खरीदकर लाते और 50 से 60 हजार रुपए प्रति हथियार बेचने का करते थे काम पहले भी कई बार पलवल, होडल, उत्तरप्रदेश, दिल्ली इत्यादि स्थानों पर हथियार सप्लाई कर चुके आरोपी सोहना में पहली बार आते ही पकड़े गए सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर में सीआईए पुलिस ने सोमवार को छापेमारी के दौरान पलवल रोड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के समीप से हथियारों का भारी जखीरा बरामद करने में कामयाबी पाई है। अवैध हथियारों के जखीरे के साथ दो आरोपी भी पुलिस की पकड़ में आए है। जिनकी पहचान चौबीस वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र जगदेश निवासी मोहल्ला बेलेखा नौगांव, थाना छटा, जिला मथुरा, उत्तरप्रदेश तथा सत्ताईस वर्षीय कुलदीप उर्फ सीएम पुत्र भरत सिंह निवासी गांव मसानी मोहल्ला नौगांव, थाना छटा, जिला मथुरा, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल के साथ-साथ 11 पिस्तौल, 22 मैग्जीन, 15 कारतूस, एक काले रंग वाला बैग बरामद किया है। दिलचस्प बात ये है कि पकड़ में आए आरोपियों में से एक आरोपी कुलदीप अपाहिज है और मोबाईल रिपेयरिंग का काम करता है व दूसरा आरोपी मुकेश फरीदाबाद में एक कम्पनी में काम करता है। जो मोटरसाइकिल पुलिस ने आरोपियों के पास से पकड़ी है, वह कुलदीप की बताई गई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी उत्तरप्रदेश से पंद्रह से 16 हजार रुपए प्रति हथियार खरीदकर लाते और 50 से 60 हजार रुपए प्रति हथियार बेचने का काम करते थे। आज भी वह मोटरसाइकिल पर सोहना में हथियार बेचने के लिए आए। जिसकी भनक सीआईए पुलिस को लग गई और हथियार खरीदने के लिए ग्राहक आने से पहले ही पुलिस ने छापेमारी के दौरान घेराबंदी डाल दोनों आरोपियों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया। सीआईए पुलिस ने पकड़ में आए हथियार व मोटरसाइकिल कब्जा पुलिस में ले लिए है और आरोपियों से कड़ाईपूर्वक पूछताछ चल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सीआईए पुलिस में कार्यरत निरीक्षक नरेन्द्र चौहान को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि उत्तरप्रदेश के रहने वाले दो युवक एक मोटरसाइकिल पर अवैध हथियारों का जखीरा लेकर सोहना शहर में पलवल रोड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के समीप आने वाले है। जिनके पास हथियारों का भारी जखीरा है। यदि अभी छापेमारी की जाए तो आरोपियों को हथियारों के जखीरे के साथ रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। सूचना को सही मान सीआईए पुलिस में कार्यरत निरीक्षक नरेन्द्र चौहान की अगुवाई में सीआईए पुलिस की एक टीम बताए गए स्थान पर समय से पहले पहुंच गई और आरोपियों के आने का इंतजार करने लगी। जैसे ही एक मोटरसाइकिल पर काले रंग के बैग के साथ एक मोटरसाइकिल पर दो युवक वहां आकर रूके, सीआईए पुलिस टीम ने घेराबंदी डाल उन्हे पकड़ लिया और जब बैग की तलाशी ली तो बैग में उपरोक्त हथियारों का जखीरा भरा मिला। जिन्हे देखकर एक बार तो छापामार टीम भी हैरत में रह गई। छापामार टीम ने पकड़ में आए आरोपियों से बरामद हथियारों से सम्बंधित वैद्य कागजात-लाइसेंस दिखाने को कहा लेकिन वह कोई भी लाइसेंस व कागजात पेश नही कर पाए। जिस पर सीआईए पुलिस की छापामार टीम आरोपियों को पकड़ में आए मोटरसाइकिल और हथियारों के जखीरे के साथ सोहना शहर पुलिस थाने में ले आई, जहां आरोपियों से पूछताछ चल रही है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके कब्जा से बरामद हुए हथियारों को पकड़ में आए आरोपी उत्तरप्रदेश से 15 से 16 हजार रुपए प्रति हथियार के हिसाब से खरीदकर लाए थे और ये सोहना में प्रति हथियार 50 से 60 हजार रुपयों में बेचने की फिराक में थे। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि ये पहले भी कई बार पलवल, होडल, उत्तरप्रदेश, दिल्ली इत्यादि स्थानों पर हथियार सप्लाई कर चुके है लेकिन सोहना क्षेत्र में ये पहली बार हथियार सप्लाई करने के लिए आए थे। दिलचस्प बात ये है कि पकड़ में आए आरोपियों में से एक आरोपी कुलदीप अपाहिज है और मोबाईल रिपेयरिंग का काम करता है व दूसरा आरोपी मुकेश फरीदाबाद में एक कम्पनी में काम करता है। जो मोटरसाइकिल पुलिस ने आरोपियों के पास से पकड़ी है, वह कुलदीप की बताई गई है। सोहना शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार दहिया का कहनाहै कि अवैध हथियारों के साथ पकड़ में आए आरोपियों के खिलाफ शहर पुलिस थाने में अवैध हथियार रखने के अपराध में मुकदमा नंबर-197 भादस की धारा 25(1)(सी)(ई)29(बी) शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। जिन्हे पुलिस जल्द अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी ताकि पता चले कि यह इस गोरखधंधे को कब से कर रहे है। इनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है तथा कहां के रहने वाले है और यह उत्तरप्रदेश से हथियार लाकर किन-किन इलाकों में सप्लाई करते रहे है ताकि आरोपियों से अवैध रूप से हथियार खरीदने वाले लोगों की पहचान कर छापेमारी अभियान चलाकर पहचान में आए लोगों को खरीदे गए हथियारों समेत पकड़ा जा सके।
Comments