हूथी विद्रोहियों ने कहा किंग खालिद एयरबेस पर सटीक ड्रोन हमला, सऊदी अरब बोला- विफल किया

Khoji NCR
2021-06-07 08:29:44

सना । यमन के हूथी विद्रोहियों ने कहा है कि उन्‍होंने सऊदी अरब के किंग खालिद एयर बेस पर ड्रोन से हमले को अंजाम दिया है। ये हवाई अड्डा शामिस मुशेत शहर के दक्षिण में स्थित है। हूथी विद्रोहियों की

रफ से ये भी कहा गया है कि ये हमला एक दम सटीक निशाने पर किया गया है। विद्रोहियों के प्रवक्‍ता येहया सरेआ ने ये बयान रविवार को हूथियों द्वारा चलाए जा रहे टीवी नेटवर्क अल मसीरहा पर दिया है। हालांकि शिन्‍हुओ न्‍यूज एजेंसी ने सऊदी अरब के टीवी नेटवर्क अल अरेबिया के रिपोर्टर के हवाले से बताया है कि सऊदी और उनके सहयोगियों ने इस ड्रोन का हमले से पूर्व ही पता लगा लिया था और इसको समय रहते मार गिराया गया। उन्‍होंने कहा है कि ये हमला रविवार की सुबह खामिस मुशेत की तरफ किया गया था। हूथियों की तरफ से ये हमला ओमारी हाई लेवल डेलिगेशन के यमन की राजधानी सना पहुंचने के एक दिन बाद किया गया है। अंतरराष्‍ट्रीय कूटनीतिक स्‍तर पर इस डेलिगेशन के जरिए संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा दोनों पक्षों के बीच सीजफायर कराने पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए हूथियों से भी हथियार डालने और सीजफायर करने की अपील की जाएगी। आपको बता दें कि ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों ने सऊदी के समर्थन वाली यमन सरकार के तेल से भरे प्रांत मारिब पर हमला कर उसको अपने नियंत्रण में ले लिया था। इसकी वजह से यहां से करीब 20 लाख लोगों को विस्‍थापित होना पड़ा था। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने इसके प्रति चेतावनी देते हुए इसको एक बड़ी मानवीय चुनौती करार यिा था। हूथियों ने शनिवार को एक गैस स्‍टेशन पर भी हमला किया था जिसमें 17 लोग मारे गए थे।

Comments


Upcoming News