नई दिल्ली, । टीवी सीरीयल से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली यामी गौतम ने हाल ही में फिल्म निर्देशक आदित्य धर से शादी रचा ली। दोनों की शादी बहुत ही सीक्रेट तरीके से हिमाचल के मंडी जिले गोहर गांव म
ं हुई। यामी ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को खुद इसकी जानकारी दी। बस फिर क्या था यामी की तस्वीरें वायरल होने लगी। वहीं अब शादी के बाद यामी की पहली फोटो सामने आई हैं। सिंदूर और चूड़े में सजी यामी बेहद खूहसूरत लग रही हैं। ग्रीन साड़ी में सजी नजर आई यामी ग्रीन कलर की सड़ी में सजी यामी इस फोटो में नवेली दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं। उनकी ये फोटो काफी वायरल हो रही है। हरी साड़ी, हाथों में लाल चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र भी है। यामी इस लुक में काफी ज्यादा सुंदर लग रही हैं। फैन्स भी यामी की इस फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। और अभी तक इसपर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. यामी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी शादी की फोटो बता दें कि इससे पहले यामी की हल्दी के फंक्शन की तस्वीरें भी सामने आई थी। जिसमें वो येलो कलर के सूट में नजर आई थी। शादी, मेहंदी और हल्दी की सारी रस्में सिर्फ परिवारवालों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में ही सम्पन्न हुई। वहीं इससे पहले यामी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है रूमी! अपने परिवारों के आशीर्वाद के साथ हमने शादी कर ली है। ये उत्सव हमने सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है। हमें आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है. यामी की इस फोटो पर उनके फैन्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें बधाई दी थी.
Comments