नई दिल्ली, । मशहूर निर्माता-निर्देशक और पूर्व सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी करीब एक महीने से बीमार चल रहे हैं। वह शनिवार को 28 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं। पहलाज न
िहलानी नानावती अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबीयत की खबर को परिवार ने छुपाकर रखा हुआ था। इस बात की जानकारी केवल बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को थी। पहलाज निहलानी ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी तबीयत के बारे में खुलकर बात की। पहलाज निहलानीने कहा, 'हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा मुझे देखने अस्पताल में आए थे। हमने यह बात बाहर नहीं आने दी थी। मैं डॉक्टर बर्वे और नानावती अस्पताल के स्टाफ का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा इतना ख्याल रखा। अचानक एक रात लगभग 3 बजे मुझे बेचैनी महसूस हुई और मुझे खून की उल्टी हुई। मुझे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पहलाज निहलानी ने आगे कहा, 'यह फूड पाइजनिंग का मामला था। शुरू में 5-6 दिन मुझे आईसीयू में रखा भी गया। मुझे लगा था कि मैं 2-3 दिनों में घर चला जाऊंगा, लेकिन आईसीयू से बाहर आने पर भी मेरा बुखार नहीं उतर रहा था। इसके साथ ही मेरे पेट में भी काफी दर्द था।' आपको बता दें कि पहलाज निहलानी की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों में होती है। वह 'हथकड़ी', 'शोला और शबनम', 'आंखें', 'अंदाज' और 'तलाश' सहित कई फिल्मों के निर्माता-निर्देशक रहे हैं। इतना ही नहीं पहलाज निहलानी 2015 से 2017 तक सीबीएफसी के अध्यक्ष रहे हैं। अपने कार्यकाल में वह काफी विवादों में रहे थे। बतौर सीबीएफसी अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कार्यकाल साल 2017 में खत्म हुआ था। उनकी जगह मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने ली है।
Comments