सोहना,(उमेश गुप्ता): सीआईए पुलिस ने एक ट्रांसपोर्टर रोकी हत्याकांड के 2 आरोपियों को शहर सोहना में एक स्थान से घेराबंदी डाल पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिल ढाका पुत्र
ंद्रजीत सिंह मूल निवासी गांव खोदसामा, जिला शामली, उत्तरप्रदेश और तरूण पुत्र सुमेर सिंह मूल निवासी गांव राजपुरकला, जनपद फरीदाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने तलाशी में आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 4 मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। जांच में खुलासा हुआ है कि पकड़ में आए दोनों आरोपियों पर पहले से ही हत्या व लड़ाई-झगड़े के कई मामले दर्ज है और उन मामलों में आरोपी अदालत से जमानत पर चल रहे है। पुलिस ने पकड़ में आए आरोपियों को आज ही अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन की रिमांड पर लिया है। ट्रांसपोर्टर रोकी हत्याकांड के इन दोनों आरोपियों को सीआईए पुलिस में कार्यरत सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार की अगुवाई वाली टीम ने पकडऩे में कामयाबी पाई है। उन्होने बताया कि अदालत से रिमांड पर लेकर दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में फिलहाल आरोपियों ने खुलासा किया है कि इस वारदात के मास्टरमाइंड विनोद उर्फ बिन्नू निवासी गांव भैंसरावली के भाई अनिल की कुछ समय पहले ट्रांसपोर्टर रोकी के भाई कुलभूषण ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अनिल की हत्या का बदला लेने के लिए उसके भाई विनोद उर्फ बिन्नू ने अपने साथियों के साथ मिलकर बारह नवंबर को ट्रांसपोर्टर रोकी की गोलियां मारकर हत्या कर डाली। ट्रांसपोर्टर रोकी की हत्या होने पर मृतक के पिता ज्ञानचंद की शिकायत पर पुलिस ने तेरह नवंबर को आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद जनपद के थानाक्षेत्र भूपानी में मामला दर्ज किया था। आरोपियों के पकड़ में ना आने पर इस मामले की जांच आला अधिकारियों ने सीआईए पुलिस के हाथों में दे दी। इसी बीच सीआईए पुलिस में कार्यरत सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि ट्रांसपोर्टर रोकी हत्याकांड मामले में वांछित 2 आरोपी सोहना में अपने किसी परिचित को मिलने के लिए एक स्थान पर आने वाले है। यदि फौरन छापेमारी की जाए तो आरोपियों को घेराबंदी डाल मय हथियार रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। सूचना को सही मान सीआईए पुलिस में कार्यरत सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार की अगुवाई में टीम सोहना में आकर बताए गए स्थान पर पहुंच गई और जैसे ही दोनों आरोपी उस स्थान पर आए, पहले से नजर जमाए बैठी सीआईए पुलिस टीम ने घेराबंदी डाल आरोपियों को ललकारा। अपने को पुलिस से घिरा देख आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन नाकामयाब रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर जब उनकी तलाशी ली तो तलाशी में आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 4 मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने पकड़ में आए आरोपियों को आज ही अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन की रिमांड पर लिया है और पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस आरोपियों को दोब
Comments