सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर आज भोर सवेरे एक टोल बैरियर के समीप एक ट्रोला और कार के बीच हुई भिडंत से बने सडक़ हादसे में 6 लोग घायल हुए है, जिनमें से 2 की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई है। सभी घायलों को नजद
ीक के अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। चिकित्सकों ने घायलों में से 2 की हालत ज्यादा बिगड़ती देख उन्हे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच में जुटी है। हादसे के बाद सडक़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रूक गई। जिससे लंबा जाम लगने लगा। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ से हटवाकर यातायात को चालू कराने में कामयाबी पाई है। हादसे के बाद ट्रोला चालक ट्रोला को घटनास्थल पर ही छोड़ भाग निकलने में कामयाब हो गया। जिसकी पहचान का प्रयास पुलिस कर रही है। घायलों की पहचान 10 वर्षीय वेदान, नवीन, अमित शर्मा, अमित कुमार, मोनू और 36 वर्षीय सुजाता के रूप में हुई है। इनमें से 2 घायलों नवीन व मोनू को हालत ज्यादा बिगड़ती देख उन्हे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सभी घायल एक ही परिवार के है, जो झज्जर के रहने वाले है और एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद कार से वापिस अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसा बनने पर घर की बजाय घायल हालत में अस्पताल पहुंच गए। 36 वर्षीय महिला सुजाता मूल निवासी भोपाल, मध्यप्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह मूल रूप से भोपाल की रहने वाली है और परिवार झज्जर में रह रहा है। वह परिजनों के साथ फरीदाबाद जनपद के बल्लबगढ़ में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद जब कार में झज्जर के लिए चले तो तभी सोहना हलका में पहाड़ ऊपर गांव धुलावट के समीप बने टोल बैरियर के समीप तेज रफ्तार में कार के आगे-आगे बेलगाम दौड़ रहे एक ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे कार चालक कार पर संतुलन नही रख पाया और कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रोला से टकरा गई। महिला का आरोप है कि ट्राला चालक की गलती से यह हादसा हुआ है। ट्राला चालक ट्राला को घटनास्थल पर छोड़ उन्हे अस्पताल ले जाने की बजाय मौके से ही भाग निकला। हादसे को देख वाहन चालक इकटठा हो गए और हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्हे एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने दो घायलों नवीन व मोनू को हालत ज्यादा बिगड़ती देख उन्हे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। ट्राला चालक हादसे के बाद भाग निकला। जिसकी पहचान का प्रयास पुलिस कर रही है। ट्राला चालक की पहचान कर पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करेगी।
Comments