सोहना,(उमेश गुप्ता): टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट द्वारा ईडब्लयूएस वर्ग को आवंटित किए जाने वाले फ्लैटस की अलाटमेंट व रजिस्ट्री के लिए बनाए गए नियमों के तहत 5 साल से पहले ईवीएस फ्लैटधा
क अपने फ्लैट किसी को भी बेचने पर रोक होने के बाजवूद सोहना और बादशाहपुर तहसीलों में इस पॉलिसी का उल्लंघन होने की शिकायत मिलने पर की गई जांच में शिकायत को सही पाया है और टीसीपी डिपार्टमेंट के डीटीपी संजय कुमार द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि ईडब्लयूएस वर्ग को अलॉट किए गए फ्लैटों में से 303 फ्लैटों की रजिस्ट्रियां गलत तरीके से हुई है। जिस पर उन्होने इस मामले से एसटीपी व उपायुक्त को अवगत कराते हुए नियमानुसार विभागीय कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की है। जिसके आधार पर इन सभी 303 ईवीएस फ्लैटस का अलॉटमेंट व रजिस्ट्री रदद होने का आसार देख इन फ्लैटसों को खरीदने-बेचने वालों में जबरदस्त बेचैनी का माहौल बन गया है। टीसीपी डिपार्टमेंट के एसटीपी संजीव मान की माने तो जांच में इन 303 फ्लैटस की अलॉटमेंट व रजिस्ट्रियां गलत पाई गई है। जिन्हे रदद करने के लिए डिवलपर को आदेश देने की संस्तुति जल्द मुख्यालय को भेजी जाएगी। उन्होने साफ-सपाट लहजे में कहा कि डीटीपी की जांच में स्पष्ट रूप से सामने आया है कि निर्धारित 5 वर्षों की समयावधि से पहले अंदरखाने सांठगांठ कर निर्धारित कायदे-कानूनों को दरकिनार कर इन फ्लैटस की खरीद-फरोख्त हुई है। ऐसे फ्लैटस की रजिस्ट्रियां राजस्व विभाग की तरफ से रदद किए जाने की कार्रवाई होनी है। काबिले गौर यह है कि एक जागरूक नागरिक रमेश यादव ने सीएम विंडो में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने पजेशन लेने के बाद 5 साल से पहले ही इन फ्लैटसों को बेच दिया जबकि नियमानुसार निर्धारित समयावधि पूरी होने के बाद ही ईडब्यूएस वर्ग को अलॉट किए गए ऐसे फ्लैटस की खरीद-फरोख्त हो सकती है। उन्होने बताया कि बीते आठ जुलाई, 2013 को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट द्वारा ईडब्लयूएस वर्ग को आवंटित किए जाने वाले फ्लैटस की अलाटमेंट व रजिस्ट्री के लिए बनाए गए नियमों के तहत 5 साल से पहले ईवीएस फ्लैटधारक अपने फ्लैट किसी को भी बेचने पर रोक होने के बाजवूद सोहना, बादशाहपुर और गुरूग्राम तहसीलों में निर्धारित पॉलिसी का सरेआम उल्लंघन हुआ। सेक्टर उननचास स्थित शीश विहार केवी ब्लॉक में फ्लैट नंबर-102 का पजेशन बिल्डर ने पांच जुलाई, 2018 को ईडब्लयूएस कार्डधारक को दिया था लेकिन पॉलिसी की अवहेलना करके 40 दिन के अंदर ही इस फ्लैट को बेच दिया गया। इसी तरह उनकी तरफ से 303 फ्लैटस की शिकायत की गई। इनमें से करीब 25 फ्लैटस एमजी रोड स्थित एस्सल टावर में है।
Comments