कोरोना संक्रमण व गर्मी से बचाव के लिए सावधानियां बेहद जरूरी : एसडीएम डाक्टर चिनार चहल

Khoji NCR
2021-06-05 10:38:02

सोहना,(उमेश गुप्ता): कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में संक्रमण को रोकने के साथ ही दिनोंदिन बढ़ती गर्मी में आमजन को स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी रखनी बेहद जरूरी है। यहां पर सर्कल एसडीए

म डाक्टर चिनार चहल ने आम जनमानस को कोरोना संक्रमण एवं गर्मी से बचाव के प्रति जागरूक बनाते हुए बताया कि सोहना क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। आमजन को पूरी सजगता का परिचय देना चाहिए। ऐसे में हमें कोरोना संक्रमण के अलावा गर्मी के कारण लू की स्थिति में पैदा होने वाली बीमारियों से भी बचाव करना है। उन्होंने बढ़ती गर्मी के मददेनजर क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य से संबंधित एडवाइजरी देते हुए कहा कि जरूरी हो तो ही घर से बाहर जाए। बाहर जाते समय अपने साथ छाता या सिर पर कपड़ा रखे और अपने साथ पीने के लिए पानी भी अवश्य रखे। उन्होंने कहा कि अब गर्मी के प्रकोप बढने के साथ ही गर्म हवाएं व लू काफी तेज हो रही हैं, ऐसी परिस्थिति में आमजन गर्म हवाओं व लू के बचाव के लिए सावधानियां अवश्य बरते।

Comments


Upcoming News