नैशनल सोशल ऑर्गनायज़ेशन (एनएसओ) इकाई कालका ने पौधरोपण कर मनाया अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस।

Khoji NCR
2021-06-05 08:42:45

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। नैशनल सोशल ऑर्गनायज़ेशन (एनएसओ) हर वर्ष 5 जून को पौधरोपण कर प्रकृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधों को लगाने और उनकी रक्षा करने का संदेश देता है। इसी कड़ी में नैश

ल सोशल ऑर्गनायज़ेशन इकाई कालका द्वारा 5 जून को कालका गांधी चौक स्थित गऊबाड़ा में पौधरोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गऊबाड़ा में विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे रोपित किये गए। ऑर्गनायज़ेशन की जिला पंचकूला अध्यक्षा एकता अग्रवाल ने बताया कि हमें प्रकृति की आवश्यकताओं के बारे में लोगों को जागरूक करने और प्रकृति को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए हर साल अपने अपनों को महत्वपूर्ण जीवन दिवसों पर पौधरोपण करना चाहिए। पर्यावरण के नुकसान का भारी खमियाजा हम सबको और आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा, इसीलिए हमें इस विषय पर गम्भीरता से सोचकर वनों को बचाना और अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। इस मौके पर उपस्थित एडवोकेट कुसुम हुड्डा ने कहा कि इस समय सारा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और यदि पर्यावरण दूषित होगा, तो मनुष्य को ना जाने ओर कितनी विपदाओं का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर अध्यक्षा एकता अग्रवाल, एडवोकेट कुसुम हुड्डा, अनु अग्रवाल, निशचिंत शर्मा, रजनी खोसला आदि उपस्थित रहे। एकता अग्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों एवं अन्य लोगों से अपील की कि आप सभी जितना भी हो सके, महत्वपूर्ण जीवन दिवसों पर पौधारोपण करें, ताकि हमारे बच्चे तो स्वच्छ हवा में सांस ले सकें।

Comments


Upcoming News