Shahrukh Khan का खुलासा, जब मेरी कार को घेर लिया था लोगों ने... रोने लगीं थीं सुहाना खान, जानें पूरा किस्सा

Khoji NCR
2021-06-05 08:35:56

नई दिल्ली, । बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को अच्छे से बैलेंस करना जानते हैं। शाहरुख अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद अपनी फैम

िली अपने बच्चों को पूरा वक्त देते हैं। वहीं किंग खान अपनी लाडली बेटी सुहाना के सबसे ज्यादा करीब हैं। वहीं सुहाना के साथ उनकी बॉन्डिंग देखते ही बनती हैं। सुहाना ने भले ही फिल्मी में डेब्यू नहीं किया हो लेकिन वह हमेशा ही सुर्खियों में बनीं रहती हैं जिसके चलते उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इसी बीच अब हाल ही में शाहरुख ने एक किस्सा शेयर किया है जब सेट पर लोगों ने उनकी कार को घेर लिया था और सुहाना रोने लगीं थीं। शाहरुख खान ने साल 2015 में 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के साथ बात करते हुए सुहाना खान और आर्यन खान के बारे में एक किस्सा साझा किया था। उन्होंने बताया था, 'सुहाना और आर्यन मुझसे कहते हैं कि पापा आप अबराम से हमसे कहीं ज्यादा प्यार करते हैं? इस पर मैंने कहा, 'आप कैसे जानते हैं कि मैं आपके लिए प्यारा नहीं था? जब आप इस उम्र थे, मैं भी तुम्हारे साथ ऐसा ही था।' मैं सख्त पिता नहीं हूं। बस अबराम और उन दोनों में अंतर इतना है कि वो अक्सर मेरे साथ बाहर जाता है और मेरे बाकी के दोनों बच्चे शर्मीले थे।' इसी इंटरव्यू में शाहरुख ने आगे कहा, 'आर्यन को उन दिनों कार से दिक्कत थी। इसी कारण वह मेरे साथ कभी-कभार ही मेरी शूटिंग पर आता था। वहीं जब लोग मेरी कार को चारो तरफ से घेर लेते थे जब सुहाना और आर्यन डर जाते थे। वहीं सुहाना तो रोने लगती थीं। उनदिनों कोई अच्छी वैनिटी वैन नहीं थी और स्टूडियो खराब थे इसलिए हम बचते थे।'

Comments


Upcoming News