नई दिल्ली, । मीरा राजपूत कपूर भले ही फिल्मी लाइमलाइट से काफी दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब उन्हों
ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे का एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो को फैशन डिजाइनर कुणाल रावल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और मीरा इसी के स्क्रीन शॉर्ट को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। फोटो में उनके बेटे जैन कपूर ट्रेडिशनल ड्रेस व्हाइट कुर्ते पजामे में बेहद क्यूट दिख रहे हैं। तस्वीर को इंस्टा. स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने स्टिगर भी शेयर किए हैं। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे जैन कपूर की इस फोटो को सोशल मीडिया पर उनके फैंस दिल खोल कर लाइक कर रहे हैं। साथ ही फोटो में कमेंट कर उनकी क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में मीरा ने अपने दोनों बच्चों मीशा और जैन द्वारा बनाए गए सलाद की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें कुछ कटे हुआ खीरे और टमाटर नजर आ रहे थे। इस फोटो को इंस्टा. स्टोरी पर शेयर कर मीरा राजपूत कपूर ने लिखा, ‘मेरे बच्चों ने मेरे लिए सलाद बनाया और खिलाया। मैंने इसके साथ कुछ अच्छा ही किया होगा।’ उसके बाद उन्होंने एक इमोजी भी शेयर की है। आपको बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015, 7 जुलाई को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए थे। मीरा ने साल 2016 में बेटी मिशा को जन्म दिया और साल 2018 में बेटे जैन को जन्म दिया था। वो अक्सर अपने बच्चों की तस्वीर और उनकी एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। बात अगर शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म तेलुगु मूवी ‘जर्सी’ का हिंदी रिमेक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकटर का किरदार निभा रहे हैं। जो भारतीय टीम में खेलने के सपने को लेकर क्रिकेट खेलना शुरू करता है। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज की जा सकती है।
Comments