पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया में बसे इस खिलाड़ी से कहा जाता था, तुम्हारी चमड़ी का रंग सही नहीं है

Khoji NCR
2021-06-05 08:24:38

नई दिल्ली, । ऑस्ट्रेलिया की टीम के धाकड़ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने नस्लवाद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया में बसने के बाद शुरूआती दिनों में नस्लवाद और रंगभे

द से लेकर उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। ख्वाजा का परिवार पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया में बसा था और उनको बाद में उनकी मेहनत के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली थी। उस्मान ख्वाजा ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, "जब मैं ऑस्ट्रेलिया में बड़ा हो रहा था तब मुझसे कई बार कहा गया था कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी नहीं खेल पाउंगा। मुझसे कहा जाता था कि मेरी चमड़ी का रंग सही नहीं है। मुझसे कहा जाता था कि मैं टीम में चुने जाने के लिए फिट नहीं हूं और वे मुझे नहीं चुनेंगे। उस समय की मानसिकता ही ऐसी थी। हालांकि, अब यह बदलने लगी है।" उन्होंने आगे कहा, "अब स्थिति काफी बेहतर हुई है। मैं राज्य स्तर पर बहुत सारे ऐसे क्रिकेटरों को देख रहा हूं, विशेष रूप से उपमहाद्वीप की पृष्ठभूमि वालों को, जो ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं। जब मैंने खेलना शुरू किया था तब वास्तव में ऐसा नहीं था। जब मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा था और मैं वहां इकलौता उपमहाद्वीप का खिलाड़ी था। इस समय शायद मेरे साथ कुछ अन्य खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेल रहे हैं।" बता दें कि 34 साल के उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 44 टेस्ट मैचों में करीब 2900 रन बनाए हैं। ख्वाजा जब छोटे थे तो उसी समय उनका परिवार पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया में आकर बस गया था। ख्वाजा ने सिडनी में 2011 एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण किया था। इसके बाद से वे लगातार टीम के साथ बने हुए हैं। हालांकि, खराब फॉर्म और चोट के कारण उनको टीम से बाहर भी रहना पड़ा है। ख्वाजा ने कहा, "हमें अभी भी काफी लंबा रास्ता तय करना है और मैं इंग्लैंड की टीम को देखता हूं तो उनके पास लंबे समय से विविधता है। वे हमसे पुराने देश हैं, लेकिन मैं उस विविधता को देख सकता हूं और सोच सकता हूं कि शायद यही वह जगह है, जहां ऑस्ट्रेलिया को पहुंचने की जरूरत है।" ऑस्ट्रेलिया के लिए 40 वनडे में करीब 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा कि विविधता के मामले में उनकी टीम इंग्लैंड की टीम से सीख ले सकती है।

Comments


Upcoming News