सोहना,(उमेश गुप्ता): सेल्फी विद डॉटर अभियान अब नेपाल की बेटियों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है। जिससे वहां की खासकर युवा वर्ग को यह अभियान बहुत पसंद आ रहा है। नेपाल में सेल्फी विद डॉ
र अभियान को नौ मई को लांच किया गया। जिससे काफी लड़कियां इस अभियान से जुड़ गई और उन्होने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग किया। बीबीए कर चुकी प्रकृति, जो सेल्फी विद डॉटर की सदस्य है, ने बताया कि किस तरह सेल्फी विद डॉटर अभियान शुरू किया। वीडियो बनाया, जो पहले सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर काफ़ी पसंद किया गया और फिर यह टिकटॉक पर पहुंच गया और इस वीडियो को पचपन लाख व्यूज मिल चुके है और सेल्फी विद डाटर टिक टॉक पर ट्रेंड कर रहा है। युवा वर्ग प्रकृति की रखी गई बात पर वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे है। सेल्फी विद डॉटर के फाउंडर सुनील जागलान ने बताया कि इस अभियान का असल मकसद लड़कियों को हर क्षेत्र में सबल बनाकर उनके चेहरे पर स्थाई मुस्कान लाना है और इस अभियान की नेपाल से सदस्या प्रकृति ने नेपाल की लड़कियों की समस्या के साथ सेल्फी विद डॉटर को समाधान के रूप में प्रस्तुत किया है। प्रकृति ने कहा कि नेपाल में महिलाओं की स्थिति काफी दयनीय है और इसमें सरकार ने कभी बड़े सकारात्मक कदम नही उठाए। मुझे आशा है कि जिस तरह सेल्फी विद डॉटर की वजह से भारत में महिलाओं और लड़कियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है, उसी तरह नेपाल में भी यह अभियान हमारे चेहरों पर स्थाई ख़ुशी लेकर आएगा। नेपाल से टीम सदस्या कल्पना श्रेष्ठा ने कहा कि यहां लड़कियों में सेल्फी विद डॉटर को लेकर बहुत उत्सुकता है और जिस तरह प्रकृति नेपाल में स्टार बनकर उभरी है, उसी तरह इससे प्रेरित होकर अन्य लड़कियां भी अपने जीवन को प्रेरणादायी बनाने के लिए मेहनत करेगी। नेपाल के लोग 222.ह्यद्गद्यद्घद्बद्ग2द्बह्लद्धस्रड्डह्वद्दद्धह्लद्गह्म्.शह्म्द्द पर अपनी बेटियों संग सेल्फी पोस्ट कर रहे है, जो एक बड़े बदलाव का संकेत है।
Comments