नई दिल्ली, । गेम ऑफ थ्रोन की एक्टर और प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर आजकल सुर्खियों में छाई हुईं हैं। वजह बनी है उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी उन्होंने प्राइड मंथ के सेलिब्रेशन पर एक पोस्
किया था। इसमें लिखा था कि 'ना टाइम स्ट्रेट है और न ही मैं'। इस पर लोगों ने उनके बाईसेक्शुअल होने के कयास लगाने शुरू कर दिए। उनकी इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। बता दें कि सोफी निक जोनस के भाई जो जोनस की पत्नी हैं और उनका एक बेटी भी है। सोफी टर्नर की इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। दरअसल, उन्होंने प्राइड मंथ जो कि यूएस में LGBT इसे जून के महीने में सेलिब्रेट करते हैं इसीके सेलिब्रेशन के तौर पर इसे लगाया था। इसमें कई कैप्शंस और एनिमेटेड स्टीकर्स भी थे। स्टोरी में लिखा था, ये प्राइड मंथ है बेबी 'टाइम स्ट्रेट नहीं है और न ही मैं'। लोगों का शक इसलिए भी गहरा रहा है क्योंकि इसमें एक स्टिकर दिख रहा था जिसमें लिखा था, हटो मैं गे हूं, बाई प्राइड, गे प्राइड। कहा था- मैं आत्मा से प्यार करती हूं, ना कि जेंडर से
Comments