ऑनलाइन जारी होगी विद्यार्थियों की एसएलसी यानि लिविंग सर्टिफिकेट

Khoji NCR
2021-06-03 13:36:29

सोहना,(उमेश गुप्ता): कोरोनाकाल में शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों व अभिभावकों की सुविधा के लिए एसएलसी यानि स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किए जाने का निर्णय लिया है ताकि किसी भी जरूर

मंद विद्यार्थी व अभिभावक को एसएलसी लेने के लिए बार-बार स्कूलों के चक्कर ना काटने पड़े। कक्षा पांचवीं, आठवीं उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी यदि किसी दूसरे स्कूल में दाखिला लेना चाहते है तो उन्हे स्कूल की तरफ से ऑनलाइन एसएलसी जारी होगी। अच्छी बात ये है कि दूसरे स्कूल को उपरोक्त विद्यार्थी की एसएलसी जारी करने की जानकारी देने वाली जिम्मेदारी भी पुराने स्कूल प्रबंधन की होगी। स्कूल प्रबंधन मोबाइल पर अभिभावकों से बात करेंगे, जहां बच्चे का दाखिला अभिभावक कराना चाहे, वहां ऑनलाइन एसएलसी स्कूल प्रबंधन की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को आठ जून तक का वक्त दिया है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता की माने तो विद्यार्थियों व अभिभावकों की सुविधा के लिए स्कूलों को ही विद्यार्थियों को दूसरे स्कूलों में दाखिला पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यदि एसएलसी देने में किसी भी स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही बरती या कोताही दिखाई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Comments


Upcoming News