सोहना,(उमेश गुप्ता): श्री शांति सागर कन्या महाविद्यालय प्रबंधन समिति चेयरमैन और जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार ने 248ए
डक़ मार्ग को फोरलेन बनाने के नाम पर क्षेत्र के लोगों को यादगारी सौगात दी है। उन्होने बताया कि यह सडक़ मार्ग काफी पुराना है। कई सरकारें आई और चली गई लेकिन क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए किसी भी सरकार ने इस तरफ ध्यान नही दिया। अब मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए खूनी हाईवे के नाम से विख्यात इस हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए स्वीकृति देने के साथ-साथ 292 करोड़ रुपए की लागत से सडसठ किलोमीटर लंबे इस सडक़ मार्ग पर छियालीस किलोमीटर लंबाई वाले सडक़ मार्ग को फोरलेन बनाने की स्वीकृति देकर ना केवल जनभावनाओं का सम्मान किया है बल्कि क्षेत्र के लोगों का दिल जीतने का काम किया है। श्री शांति सागर कन्या महाविद्यालय प्रबंधन समिति चेयरमैन और जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन ने बृहस्पतिवार को यहां पर वार्ड-पांच स्थित समाजसेवी डीसी खुराना के आवास पर मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच बोलते हुए बताया कि इस फोरलेन सडक़ मार्ग निर्माण कार्य पर 292 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सडक़ को फोरलेन किए जाने वाला कार्य हरियाणा स्टेट रोड एंड बृज डवलपमेंट कार्पोरेशन पंचकूला द्वारा किया जाएगा और यह कार्य अठारह महीने में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार आए दिन जनहित में नए-नए फैसले लेकर सर्वजातीय समाज का दिल जीतने का काम कर रही है। सोहना विधानसभा और मेवात क्षेत्र में भरपूर विकास कार्यों को भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार जमकर बढ़ावा दे रही है। इस मौके पर युवा समाजसेवी डीसी खुराना, सिद्धार्थ जैन, श्री सनातन धर्म राम मंदिर प्रबंधन समिति के प्रधान डाक्टर नरेश पाहूजा, नवीन जुनेजा, विपिन मल्होत्रा, पिंटू नंदा, सतीश जुनेजा, विनीत रतड़ा, विपुल अग्रवाल, राजेश रतड़ा, सैंकी सिंगला, समाजसेवी सतीश झांब, नगरपालिका के पूर्व प्रधान सुभाष सिंगला आदि प्रमुख लोगों ने भी अपने विचार रखे।
Comments