बिजलीनिगम से जुड़े सभी कार्य होंगे ऑनलाइन : कार्यकारी अभियंता बिजलीनिगम

Khoji NCR
2021-06-03 13:35:47

सोहना,(उमेश गुप्ता): बिजलीनिगम में सोहना डिवीजन प्रभारी व कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह तथा उपमंडल प्रभारी व निगम एसडीओ रविन्द्र बैनीवाल की माने तो स्थानीय उपमंडल अधिकारी कार्यालय को बिजली

निगम ने बिजलीनिगम के दक्षिणी जोन के मुख्य कार्यालय हिसार से ऑनलाइन जोड़ दिया है। अब हर बिजली उपभोक्ता का हर काम ऑनलाइन होगा। बिजली के बिल व बिल में होने वाली खामियों को दूर करने के लिए बिजलीनिगम के दक्षिणी जोन के मुख्य कार्यालय हिसार से दुरस्त किया जाएगा। बिजलीनिगम में सोहना डिवीजन प्रभारी व कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह तथा उपमंडल प्रभारी व निगम एसडीओ रविन्द्र बैनीवाल ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की तरफ बकाया चल रहे तीन महीने के बिजली बिल अब बिजलीनिगम के दक्षिणी जोन के मुख्य कार्यालय हिसार से ही बनकर आएंगे। उन्होने बताया कि निगम ने स्थानीय एसडीओ कार्यालय को नॉन आरएपीडीआरपी से हटाकर ऑनलाइन जोड़ दिया है जबकि पहले किसी भी बिजली बिल में कोई भी त्रुटि अथवा खामी होने पर उसे एसडीओ कार्यालय में ही दुरस्त कर दिया जाता है लेकिन अब यह कार्य बिजलीनिगम के दक्षिणी जोन के मुख्य कार्यालय हिसार से ऑनलाइन होगा। किसी भी उपभोक्ता के बिजली बिल में बनी त्रुटि को दूर करने के लिए उस बिल को ऑनलाइन हिसार भेजा जाएगा और वही से वह त्रुटि ठीक होकर ऑनलाइन आएगी। इतना ही नही बिजली कनेक्शन लेने के इच्छुक उपभोक्ताओं को बिजली का नया कनेक्शन देने का कार्य भी बिजलीनिगम के दक्षिणी जोन के मुख्य कार्यालय हिसार से ऑनलाइन अनुमति मिलने पर ही नया बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। बिजलीनिगम में सोहना डिवीजन प्रभारी व कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह तथा उपमंडल प्रभारी व निगम एसडीओ रविन्द्र बैनीवाल की माने तो घरेलू व कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को इस बार तीन महीने का बिजली बिल दस जून तक उपलब्ध करा दिया जाएगा और अच्छी बात ये है कि बिजली उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान बिना किसी जुर्माने के कर सकेंगे।

Comments


Upcoming News