अनाजमंडी में बूथों की फीस में पच्चीस गुणा वृद्धि को वापिस ले सरकार : कांग्रेस नेता जितेन्द्र भारद्वाज

Khoji NCR
2021-06-03 13:35:25

सोहना,(उमेश गुप्ता): हरियाणा कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र भारद्वाज ने चल रहे कोरोनाकाल में राज्य में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा अनाजमंडियों में छोटू बूथो

ं की सालाना फीस एकदम पच्चीस गुणा बढ़ाए जाने को जनविरोधी फैसला बताया है। उन्होने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार जजपा के साथ मिलकर आए दिन जनविरोधी फैसले ले रही है। मौजूदा सरकार ने ताजा-ताजा लिए गए फैसले में अनाजमंडियों में छोटे बूथों की सालाना फीस 600 रुपए से बढ़ाकर एकदम पंद्रह हजार कर दी है जबकि यह आज किसी से छुपा नही है कि कोरोनाकाल में लोगों के कामधंधे चौपट होकर रह गए है। बेरोजगारी व महंगाई तेजी से बढ़ रही है। लोगों को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। दो वक्त की रोटी के लिए भी लोग परेशान है। ऐसे हालातों में मौजूदा सरकार ने उपरोक्त फैसला लेकर अपने जनविरोधी चेहरे को बेनकाब किया है। हरियाणा कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि आज राज्य में व्यापारी बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है तो तीन नए कृषि कानूनों से किसान व किसानी खतरे में है। उद्योगों में चल रही छटनी से श्रमिकों को रोटी के लाले पड़े हुए है। ऐसे हालातों में भी मौजूदा सरकार ने अनाजमंडी में छोटे बूथों की सालाना फीस एकदम पच्चीस गुणा बढ़ाकर 600 रुपए से एकदम पंद्रह हजार करके अपने जनविरोधी चेहरे को बेनकाब किया है। उन्होने साफ संकेत दिए कि सरकार ने बढ़ाई गई फीस को जल्द वापिस नही लिया तो कांग्रेस इसे पूरे राज्य में मुददा बनाकर सडक़ पर उतरने व आंदोलन चलाने में भी पीछे नही हटेगी। इस मौके पर उनके साथ नंबरदार बीर सिंह खटाना दमदमिया, हरिओम छोकर एडवोकेट, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अशोक उल्लावास, व्यापारी नेता नारायणदास गर्ग, युवा समाजसेवी अरूण मित्तल, भूषण सिंगला, पंकज भारद्वाज, ओमप्रकाश माठू, मनीष गौड, ठाकुरदास शर्मा, राकेश शर्मा सांचौलिया, लायंसक्लब के पूर्व प्रधान सचिन भारद्वाज मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News