सोहना,(उमेश गुप्ता): क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार गोयल तथा नगरपार्षद कुसुम गोयल, अग्रवालसभा के अध्यक्ष रजनीश अग्रवाल एडवोकेट, भाजपा नेता सेठ सुभाष बंसल न
सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अरूण मिश्रा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होने बताया कि दिसंबर-2020 में पूर्व चीफ जस्टिस एचएल दत्तू का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष पद पर कार्यकाल खत्म होने से यह पद रिक्त पड़ा हुआ था। सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अरूण मिश्रा सितंबर-2020 में सर्वोच्च न्यायालय से सेवानिवृत हुए, जिन्हे अब इस रिक्त पद को भरते हुए केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया है। उन्होने ऐसे भी संकेत दिए कि उनकी अगुवाई में क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष बनाए गए सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अरूण मिश्रा से मिलकर मुबारकबाद देगा।
Comments