भौंड़सी जेल में लगाया गया कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर-115 बंदियों को लगाई गई वैक्सीन

Khoji NCR
2021-06-03 13:34:42

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना एरिया के भौंड़सी स्थित जिला मार्डन कारागार में बृहस्पतिवार को जेल में बंद बंदियों के लिए कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए विशेष शिविर लगाया, जिसमें 115 बंदियों को टीके लग

ए गए। विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट ललिता पटवर्धन ने बताया कि प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश एसपी सिंह के मार्गदर्शन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भौंडसी स्थित मार्डन जेल में बंदियों के लिए टीकाकरण का यह विशेष शिविर आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि अभी तक भौंड़सी जेल में ऐसे सात कैम्प आयोजित हो चुके है, जिनमे कैदियों और भौंड़सी जेल में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ जेल में बंदियों का टीकाकरण किया गया है। भौंड़सी जेल में कुल 2545 बंदी है, जिनमे से 213 कैदियों जिनकी उम्र 45 से ऊपर है, उनका टीकाकरण हो चुका है। उनकी दोनों डोज लग चुकी हैं। आज के कैम्प में 115 कैदियों का टीकाकरण किया गया है। इस टीकाकरण शिविर में हाई पॉवर्ड कमिटी के निर्देशानुसर कैदियों से कन्सेंट फॉर्म भरवाया गया। जिसे मेडिकल ऑफिसर, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट और पैनल अधिवक्ता की मौजूदगी में कराया जाता है। उस कन्सेंट फॉर्म को मेडिकल ऑफिसर, डेप्युटी सूपरिंटेंडेंट दिनेश और पैनल अधिवक्ता आनंद सिंह खटाना ने अटेस्ट किया है। उन्होंने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश और हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष राजन गुप्ता के निर्देशानुसार गुरुग्राम में कोरोना जागरूकता अभियान ‘मत जा नजदीक-खुद को रखे ठीक’, ‘उन पर रहे आंख-ढके ना जो मुंह और नाक’ के अंतर्गत नागरिकों के बीच मुखौटा शिष्टाचार को विकसित करने और स्वास्थ्य की देखभाल को सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम में एक कोविड जागरूकता परियोजना शुरू की गई है। विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अधिवक्ता और पैरा लीगल वालंटियर लगातार लोगों को मास्क पहनने, हाथों को सैनिटाइज करने और एक-दूसरे के बीच 2 गज की दूरी रखने आदि जैसे प्रोटोकॉल के बारे में जागरुक कर रहे है। उन्होने बताया कि टीकाकरण शिविर में सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव की तरफ से सीनियर मैडिकल ऑफिसर डॉक्टर तरुण और उनकी टीम मौजूद रहे। इस मौके पर 115 बंदियों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। साथ ही सभी को बताया गया कि वैक्सीन लगने के स्थान पर दर्द और बुखार आदि होना आम बात है। इससे घबराने की कोई जरूरत नही है। ठंड लगने और थकान जैसे लक्षण आने की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन ये 2-3 दिनों में दूर हो जाते हैं। उसके लिए उन्हें दवाई भी दी गई। शिविर में टीका लगवाने वाले कैदियों को आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया और सभी जरूरी हिदायतें बताई गई।

Comments


Upcoming News