मुगलकालीन ऐतिहासिक गुदडी मेला आज से शुरू

Khoji NCR
2020-12-02 11:37:07

हथीन/माथुर : मुगलकालीन ऐतिहासिक गुदडी मेला बुधवार से हथीन शहर में शुरू हो रहा है। इस मेले में बाहरी राज्यों से भी काफी दुकानदार आकर कारोबार करते हैं। इस बार कोरोना का प्रकोप के चलते दुकानदारो

की संख्या में काफी कमी आई है। साफ मौसम के चलते काफी दुकानदारों ने यहां दुकानें सजानी शुरू कर दी है। यह मेला प्रतिवर्ष छोटे बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं का आकर्षण का केन्द्र बिंदु बना रहता है। छोटे बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं के लिए यहां रंग बिरंगी चूडियां, मिटटी के बर्तन और खिलौनों की एक बडी श्रृखंला दुकानदारों द्वारा बेची जाती है। इसके अलावा परंपरागत झूले भी इस मेले में लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। हिन्दू-मुस्लिम सभी वर्गों के लोग एक साथ शांति पूर्वक मेला देखकर आनन्द लेते हैं। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मेले मे सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक पुलिस बल का इंतजाम किया गया है।

Comments


Upcoming News