मूक बधिर बच्चे अब सुन सकेंगे और बोल सकेंगे, नि:शुल्क सफल आपरेशन÷ डॉ. इमरान

Khoji NCR
2021-06-03 13:17:52

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव) नारनौल: 3 जून भारत सरकार की एडिप योजना व अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक एवं श्रवण दिव्यांगजन संस्थान द्वारा शहर के रेवाड़ी रोड स्थित इमरान इएनटी अस्पताल में एक और

ूक-बधिर बच्ची का निशुल्क सफल आपरेशन किया गया। गांव सुरेहती पिलानिया निवासी पांच वर्षीय बच्ची आरुषी के सफल आपरेशन होने के बाद उसके पिता महेश व माता पूनम ने खुशि व्यक्त करते हुए चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। बच्ची आरुषी के माता-पिता ने बताया कि उन्हें इस आपरेशन व सरकार की इस योजना की जैसे ही जानकारी मिली तो वे नारनौल के इमरान अस्पताल में आए और सभी जानकारी लेकर आपरेशन के लिए औपचारिकता पूरी की। इएनटी चिकित्सक डा. इमरान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वे जिले के ही नहीं अपितु प्रदेशभर के ज्यादा से ज्यादा मूक-बधिर बच्चों का आपरेशन कर उन्हें सामाज की धारा से जोड़ने व इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस आपरेशन में भी रूकावट रही। परन्तु अब जैसे जैसे कोरोना कम होता है वैसे ही इस योजना का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को सुनाई नहीं देता वो बोल भी नहीं सकते और धीरेे-धीरे वे समाज की धारा से दूर होते चले जाते है। परन्तु अब विज्ञान के चमत्कार और सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर मूूक-बधिर बच्चे भी समाज की धारा से जुड़ सकते हैं। डा. खान ने बताया कि इस इलाज में 10 से 12 लाख रुपए का खर्चा होने के कारण पहले लोगों को काफी परेशानी होती थी परन्तु अब सरकार की एडिप योजना के तहत यह आप्रेशन निशुल्क किया जाता हैं जिससे आमजन को काफी लाभ पहुंच रहा है। डा. इमरान ने बताया कि वे अपने इमरान अस्पताल में ऐसे बच्चों का आपरेशन कर खुशि महसूस करते है और अब तक करीब छह बच्चों का सफल आपरेशन कर चुके हैं।

Comments


Upcoming News