नीति मोहन और निहार पांड्या के घर बेटे ने लिया जन्म, पिता बनने के बाद एक्टर ने शेयर किया पहला पोस्ट

Khoji NCR
2021-06-03 08:42:02

नई दिल्ली, । बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन और निहार पांड्या के घर एक नन्हें से मेहमान का स्वागत हुआ है। नीति मोहन ने एक प्यारे से बेेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म की खुशखबरी खुद नीति के पति निहार न

सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है। इस खबर के सामने आते ही फैंस और सेलेब्स न्यूली पेरेंट्स के ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। यहां निहार पांड्या ने अपने घर बेबी के वेलकम की खबर फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस पोस्ट के साथ ही निहार और नीति ने भगवान का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्होंने डॉक्टर, परिवार, दोस्त और अपने सभी शुभचिंतक और फैंस को भी धन्यवाद कहा है। इस गुड न्यूज को पाकर बॉलीवुड सितारे इन्हें बधाई देते हुए कॉमेंट कर रहे हैं। निहार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'मेरी खूबसूरत पत्नी मुझे अपने छोटे लड़के को वह सब कुछ सिखाने का मौका देगीं जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया है। वह हर दिन मेरी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा प्यार देती रहती हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नीति और हमारा नवजात दोनों स्वस्थ और ठीक हैं।' वहीं नीति मोहन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेम तस्वीर शेयर करते हुए मां बनने की खुशी जाहिर की। वह लिखती हैं, 'हमारा परिवार, निहार पांड्या और मैंने अपने बेबी ब्वॉय का स्वागत किया। इस नन्हे-मुन्ने को अपनी बाहों में पकड़ना अब तक का सबसे प्यारा और असली वाला एहसास है! मैं पूरी तरह से इसमें डूब गई हूं। हम बहुत खुश हैं। प्यार और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।' वहीं अगर हम दोनों स्टार्स की शेयर की गई तस्वीर की बात करें तो इसमें निहार पांड्या अपनी पत्नी नीति मोहन के माथे में किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं फोटो में नीति अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। हलांकि कि इस तरफ में दोनों का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है।

Comments


Upcoming News