नई दिल्ली, । टीवी अभिनेता करण मेहरा और अभिनेत्री निशा रावल की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। अभिनेत्री ने उनपर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। वहीं इन दोनों के विवा
द पर बीते दिनों कश्मीरा शाह ने निशा रावल का सपोर्ट करते हुए करण मेहरा की आलोचना की और उनके बारे में खुलासे किए, लेकिन अब उन्होंने अपनी राय बदल दी है। कश्मीरा शाह ने करण मेहरा और निशा रावल की शादीशुदा जिंदगी पर अब न्यूटरल (तटस्थ) राय रखने का फैसला किया है। उन्होंने अपने नए बयान में किसी के भी पक्ष और विपक्ष में कोई बात नहीं कही है। कश्मीरा शाह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में करण मेहरा और निशा रावल अपने बेटे काविश साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए कश्मीरा शाह ने इनके लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, 'यह मेरे दोस्त हैं। यह वह लोग हैं, जिनसे मैं प्यार करती हूं। इन तीनों से... इसलिए जब एक को भी चोट लगती है तो मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि दूसरे को भी चोट पहुंचेगी। मैं आज यह इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं सिर्फ एक शख्स का पक्ष नहीं ले सकती। और भरोसा कीजिए कि मुझसे दोनों पक्ष ने अपनी बात कही है'। कश्मीरा शाह ने बताया है करण मेहरा और निशा रावल के विवाद को लेकर बहुत से लोगों के फोन आए हैं, लेकिन उन्होंने किसी को नहीं बताया है। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं बता दूं कि मैं किसी भी महिला को उसकी मर्जी के बिना छूने के पूरी तरह खिलाफ हूं। मैं एक खुशहाल परिवार को तोड़ने के भी खिलाफ हूं। अगर आप मुझसे साइड लेने के लिए कहेंगे तो मैं उस बच्चे का साथ दूंगी। मैं उसके लिए हमेशा खड़ी रहूंगी और उसे सुरक्षित करने के लिए उसी मां की ही तरह मदद भी करूंगी। मैं उसके पिता का पक्ष नहीं जानती हूं लेकिन मैं उनकी बुराई नहीं कर सकती हूं क्योंकि वह हमेशा काविश के पिता रहेंगे, इसलिए मैंने न्यूटरल रहने का फैसला किया है'। निशा रावल के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कश्मीरा शाह ने पोस्ट में आगे लिखा, 'मुझे यह दिखाने की जरूरत नहीं है कि मैं निशा की दोस्त हूं, वह जानती है कि मैं उसके साथ खड़ी हूं जैसे कि हमेशा से थी'। मुझे अपने इस काम के लिए श्रेय या प्रसिद्धि की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं इससे बहुत ऊपर हूं। इसलिए मैं इस कीचड़ में हाथ नहीं धोने का फैसला करती हूं लेकिन मैं अपनी दोस्ती पर कायम रहूंगी और मैं काविश और उसके माता-पिता के साथ रहूंगी। मैं उसे बड़ा नहीं कर सकती और एक और व्यक्ति को अपने माता-पिता का पक्ष लेते और कीचड़ उछालते हुए नहीं देख सकती। मुझे पता है कि यह एक मुश्किल रास्ता है और बहुत से लोग इसे नहीं समझ सकते हैं लेकिन मैं यही हूं। मैं अपने दोस्तों के साथ हूं। कश्मीरा का कहना है कि 'लोग गलतियां करते हैं और कई लोग बहुत बुरी चीजें कर देते हैं। इसे गॉसिप की तरह ट्रीट करने से पहले प्लीज उस छोटे लड़के के बारे में सोचिएगा। और जिन लोगों को मेरी बात समझ में नहीं आई है, उनके लिए मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं घरेलू हिंसा के खिलाफ हूं। आपको बता दें कि इससे पहले कश्मीरा शाह ने अपनी दोस्त निशा रावल का सपोर्ट करते हुए कहा था कि करण मेहरा के कारण उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। उन्होंने कहा था, 'मैं इस पूरे मामले में निशा के साथ हूं। करण मेहरा ने उन पर हाथ उठाया है, जो गलत है। दोनों की जिंदगी में आर्थिक परेशानियां थीं जिनके जिम्मेदार खुद करण हैं। करण मेहरा निशा पर कई महीनों से हाथ उठा रहे थे, जिसके बारे में हमें पता चल गया था क्योंकि निशा घर में चुप ही रहती थीं।' कश्मीरा शाह ने आगे कहा, 'वह किसी को निजी बातें नहीं बताती थी। हमें समझ आ गया था कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। एक अच्छे दोस्त के तौर पर मैं उनसे ज्यादा पूछ नहीं सकती थी, लेकिन हमेशा उसके साथ रहती थी। करण मेहरा को समझना चाहिए कि वह एक मां है, जो बच्चे का ख्याल रखती है। जितना मुझे पता चला है, करण की वजह से घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। इस कारण भी दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। हालांकि मुझे लगता है कि परेशानी चाहें कोई भी हो लेकिन आप हाथ नहीं उठा सकते हैं। यह सच और संभव नहीं है कि खुद को पीटना और इतना गहरा घाव देना है। खुद को कई घाव नहीं दे सकता है। लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में निशा को ठीक से इलाज नहीं मिला तो क्या होगा। घरेलू हिंसा से ज्यादा अभी हम एक दोस्त के साथ खड़े हैं और हम हमेशा उसके लिए खड़े रहेंगे।'
Comments