नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्ताना विराट कोहली इंडस्ट्री के क्यूट और पावर कपल्स में से एक हैं। कुछ वक्त अनुष्का ने एक प्यारी सी बेटी को जन्मदिन है।
पनी इस परी का नाम दोनों ने वामिका रखा है। बेटी के जन्म के बाद उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब हैं। इसी बीच अब अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका और पति भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के संग इंग्लैंड रवाना हो चुकी हैं। वहीं एयरपोर्ट की उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपनी बेटी वामिका का चेहरा कैमरे से छुपाते नजर आ रही हैं। बेटी का फेस छुपाने की वजह से अनुष्का अब काफी ट्रोल रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल फोटो और वीडियो को देखकर उनकी आलोचना करते नजर अ रहे हैं। हालांकि, इस कपल ने पहले मीडिया से वामिका की फोटो क्लिक नहीं करने का आग्रह कर चुके हैं। अनुष्का के इस वीडियो और फोटो को बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुष्का एयरपोर्ट पर बस से उतरने के बाद अपनी बेटी वामिका को गोद में लिए हुए अदंर की तरफ जाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पूरी तरह से कैमरे को इग्नोर करते हुए बेटी वमिका का चेहरा छुपाते हुए दिख रही हैं। उन्होंने बेटी को अपने गोद में ले रखा है। इस दौरान अनुष्का ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। मानव मंगलानी के पोस्ट पर यूजर्स अनुष्का को लेकर लिख रहे हैं कि आपने मीडिया से बचाने के लिए इस बेबी कैसे कवर रखा है। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही होगी। एक और यूजर ने लिखा, 'बच्ची का दम घुट रहा होगा, वह सफोकेशन फील कर रही होगी।' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'एक दिन इसे आप खुद स्टार बनाकर मीडिया के सामने लाएंगी तो ऐसा करने का क्या फायदा।' वहीं कुछ यूजर्स ने पैपराजी को भी जमकर फटकार लगाई।
Comments