यूपी से हरियाणा सीमा के प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से हो रही जांच

Khoji NCR
2020-12-02 11:18:54

होडल, 2 दिसंबर, डोरीलाल गोला किसानों के दिल्ली कूच को लेकर नेशनल हाइवे हरियाणा-यूपी सीमा स्थित करमन बॉर्डर पर पुलिस रात-दिन नाका लगाकर यूपी की ओर से हरियाणा में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनत

से चैकिंग करने में लगी है। नाके पर तैनात पुलिस कर्मी वाहनों को रोककर उनकी गहनता से जांच कर उन्हें हरियाणा में प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं। कृृषि विरोधी नीतियों के विरोध में दिल्ली कूच करने वाले उत्तरप्रदेश के किसानों को हरियाणा सीमा में प्रवेश करने से रोकने के लिए जिला पलवल पुलिस करमन बॉर्डर पर नाका लगाकर वाहनों की गहनता से जांच कर रही है। नाके पर तैनात पुलिसकर्मी भारी व छोटे वाहनों को रोककर वाहनों की अंदर से जांच कर उन्हें हरियाणा सीमा में प्रवेश कर अनुमति दे रही है। इसके अलावा पुलिस ने यूपी से ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों से हरियाणा सीमा में प्रवेश करने वाले रास्तों पर भी पुलिस नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। होडल डीएसपी बलबीर ङ्क्षसह व थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठी ने बताया कि करमन बॉर्डर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में यूपी सीमा से हरियाणा सीमा प्रवेश करने वाले रास्तों पर भी पुलिस ने नाके लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि करमन बॉर्डर स्थित नाके पर पुलिस दिन व रात के समय वाहनों की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि नाके से एक भी वाहन को बगैर चैकिंग के हरियाणा सीमा के प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

Comments


Upcoming News