आप युवा विंग पर्यावरण दिवस पर करेगी वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत-गौरव बख्शी

Khoji NCR
2021-06-02 13:54:10

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय व डॉ सुशील गुप्ता से ली प्रेरणा •:दिल्ली में लगाए जा रहे 33लाख वृक्ष •:प्रथम चरण में 11 हज़ार वृक्ष लगाने का रखेंगे लक्ष्य कुरुक्षेत्र, 2मई ( सुदेश गोयल):आम आदम

पार्टी युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष गौरव बख्शी ने पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की युवा विंग विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से सम्पूर्ण हरियाणा में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करेगी।जिसमें प्रत्येक युवा ज़िला अध्यक्ष व प्रत्येक हल्का अध्यक्ष को निर्धारित लक्ष्य दिए जाएँगे।इसकी प्रेरणा दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय व हरियाणा के सह प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता से मिली जो इस वर्ष 33 लाख वृक्ष दिल्ली में लगाएँगे। गौरव बख्शी ने कहा कि यह हम सबकी ज़िम्मेवारी है कि हम अपने प्रदेश को हरा भरा रखें।पर्यावरण में वह सभी प्राकृतिक संसाधन शामिल है जो कई तरीकों से हमारी मदद करते हैं तथा चारों ओर से हमें घेरे हुएं हैं। यह हमें बढ़ने तथा विकसित होने का बेहतर माध्यम देता है, यह हमें वह सब कुछ प्रदान करता है जो इस ग्रह पर जीवन यापन करने हेतु आवश्यक है। हमारा पर्यावरण भी हमसे कुछ मदद की अपेक्षा रखता है जिससे की हमारा लालन पालन हो,हमारा जीवन बने रहे और कभी नष्ट न हो। तकनीकी आपदा के वजह से दिन-प्रतिदिन हम प्राकृतिक तत्व को अस्वीकार रहे है। पृथ्वी पर जीवन बनाए रखने के लिए हमें पर्यावरण के वास्तविकता को बनाए रखना होगा, पूरे ब्रम्हांड में बस पृथ्वी पर ही जीवन है। वर्षों से प्रत्येक वर्ष 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए तथा साथ ही पर्यावरण स्वच्छता और सुरक्षा के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है। पर्यावरण दिवस समारोह के विषय को जानने के लिए, हमारे पर्यावरण को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाये तथा हमारे उन सभी बुरी आदतों के बारे में जानने के लिए जिससे पर्यावरण को हानि पहुंचता है, हम सभी को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। धरती पर रहने वाले सभी व्यक्ति द्वारा उठाए गए छोटे कदमों के माध्यम से हम बहुत ही आसान तरीके से पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं। हमें अपशिष्ट की मात्रा में कमी करना चाहिए तथा अपशिष्ट पदार्थ को वही फेकना चाहिए जहां उसका स्थान है। प्लास्टिक बैंग का उपयोग नही करना चाहिए तथा कुछ पुराने चीजों को फेकने के बजाय नये तरीके से उनका उपयोग करना चाहिए। हमें विचार करना चाहिए कि किस प्रकार हम पुराने चीजों को दुबारा उपयोग में ला सकते हैं।जिन्हें दुबारा चार्ज किया जा सकता है उन बैटरी या अक्षय क्षारीय बैटरी का उपयोग करें, प्रतिदीप्त प्रकाश का निर्माण कर, बारिश के पानी का संरक्षण कर, पानी की अपव्यय कम कर, ऊर्जा संरक्षण कर तथा बिजली की खपत कम करके, हम पर्यावरण के वास्तविकता को बनाए रखने के मुहिम की ओर एक कदम बढ़ा सकते है।

Comments


Upcoming News