एक मानव का दूसरे मानव के लिए जीवन बचाने का साधन- जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा

Khoji NCR
2021-06-02 13:53:19

डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 350वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कुरुक्षेत्र,2मई (सुदेश गोयल): एडीआर सेंटर में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता

वं पर्यावरण प्रहरी डॉ अशोक कुमार वर्मा द्वारा 350वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुष्यंत चौधरी की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार ग्रोवर एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मनोज कौशिक अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने स्वयं भी रक्तदान किया और कहा कि यह अति पुण्य का कार्य है। रक्तदान न केवल महादान है अपितु एक मानव का दूसरे मानव के लिए जीवन बचाने का साधन भी है। शिविर की अध्यक्षता कर रहे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दुष्यंत चौधरी ने कहा कि सभी को ऐसा पुण्य का कार्य करते रहना चाहिए। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार ग्रोवर ने भी रक्तदान किया और युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। शिविर संयोजक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही रक्तदान जैसा पुण्य का कार्य संभव हो रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय यह उन द्वारा 33 वहां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है जिसमें लोगों ने रक्तदान कर अमूल्य जीवन बचाया है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी, कमल सैनी और एडीआर सेंटर के अधिकारी व कर्मचारियों ने सहयोग किया एवं विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में इन्होंने किया रक्तदान - मदन पाल, संदीप, मुकेश, सतीश, कुलदीप, गुरमीत, बीर सिंह, देवेंद्र कुमार, न्यायधीश अजय, नयायधीश अमित कुमार, नवीन, संजीव, राजेश, विशाल, जगदीश चंद, रजत, अमित शर्मा, प्रदीप, विशाल शारदा, रविंद्र, संजीव, नरेश, मनीष, अमित आदि

Comments


Upcoming News