चीन में फिर पांव पसार रहा कोरोना वायरस, सबसे अधिक आबादी वाले गुआंगदोंग में सख्त हुआ लॉकडाउन

Khoji NCR
2021-06-02 08:03:16

बीजिंग, । चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस के बढ़त मामलों ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। चीन के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत गुआंगदोंग(Guangdong )के शहरों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख

ते हुए लॉकडाउन को और सख्त कर दिया गया है। गुआंगदोंग(Guangdong) के शहरों ने अपने कंपाउंट और सड़कों को बंद कर दिया है और दूसरे देशों से चीन की यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों के लिए नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए ये सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। इससे पहले चीन ने कोरोना संक्रमण ब़़ढने पर अपने दक्षिणी प्रांत गुआंगदोंग में सोमवार से आवाजाही पर रोक लगा रखी है। प्रांत से बाहर जाने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। नए मामले ब़़ढने पर यह कदम उठाया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को कहा कि 1 जून के लिए चीन के स्थानीय रूप से पुष्टि की गई मुख्य भूमि के सभी 10 मामले, प्रांतीय राजधानी ग्वांगझू में सात और पास के फोशान शहर में तीन थे। हांगकांग से सटे इस गुआंगदोंगप में अब तक कोरोना के 41 नए मामलों की पुष्टि की गई। हालांकि दुनिया के अन्य स्थानों पर जिस तादाद में नए मामले मिल रहे हैं, उसकी तुलना में ये काफी कम हैं। लेकिन चीनी अधिकारी नए मामलों की वृद्धि को खतरे की घंटी के तौर पर देख रहे हैं। क्योंकि इस देश में कोरोना पर अंकुश पाने का दावा किया गया था। फ्लाइट्स भी कैंसल गुआनझाओ और फोसहान शहरों में बढ़ते इन्फेक्शन रेट की वजह से सरकार भी सख्त हो गई है। सोमवार को यहां से आने और जाने वाली कुल 519 फ्लाइट्स कैंसल कर दी गईं। अब सरकार ने साफ कर दिया है कि जो भी यात्री शहर से बाहर जाएंगे उन्हें कोविड-निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। शहर के पांच हिस्सों में लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। तमाम बाजार और पब्लिक प्लेस बंद कर दिए गए हैं। गुआंगदोंग की प्रांतीय राजधानी ग्वांगझोऊ में ब़़डे पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है। डेढ़ करोड़ की आबादी वाले इस शहर के एक हिस्से में शनिवार से लॉकडाउन है। चीन में ही दिसंबर, 2019 में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। चीन में अब तक कोरोना के कुल 91 हजार से अधिक मामले पाए गए हैं और 4,636 लोगों की जान गइ है।

Comments


Upcoming News