बेहद अलीशान और खूबसूरत है धर्मेंद्र का ये फार्महाउस, देखें दिग्गज एक्टर के घर का शानदार वीडियो

Khoji NCR
2021-06-02 07:59:01

नई दिल्ली, । दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अपने फैंस से रूबरू होने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। यही वजह है जो धर

्मेंद्र अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते रहते हैं। भारत में कोरोना वायरस की महामारी की शुरुआत से ही वह अपने मुंबई के करीब लोनावाला में अपने फार्महाउस पर ही ज्यादा समय बिताते हैं। धर्मेंद्र अपने फार्महाउस पर कभी खेती तो कभी गाय-भैंसों चराते हुए भी दिखाई दे चुके हैं। वह यहां की अक्सर कई तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते रहते हैं, लेकिन क्या अपने कभी दिग्गज अभिनेता के इस पूरे फार्महाउस के देखा है ? अगर नहीं तो, धर्मेंद्र ने फैंस के लिए अपने फार्महाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जोकि काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक ट्विवटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह खुद अपने सिर की मालिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं धर्मेंद्र वीडियो में अपना खूबसूरत फार्महाउस भी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके फार्महाउस के बगीचे में लगे फूल और पेड़-पौधे उसको और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं। वीडियो में पक्षियों की आवाज भी आ रही है। इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि धर्मेंद्र का लोनावाला फार्महाउस न केवल खूबसूरत है बल्कि आलीशान भी है। अभिनेता ने इस वीडियो को साझा करते हुए फैंस के लिए खास ट्वीट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, 'गुड मॉर्निंग दोस्तों, सुबह में बादाम के तेल से मालिश करना काफी अच्छा रहता है। मैं रोजाना कर रहा हूं।' सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के फार्महाउस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दिग्गज अभिनेता के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके फार्महाउस के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बात करें धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने अपने पूरे करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। धर्मेंद्र आखिरी बार फिल्म 'शिमला मिर्च' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किरदार निभाया था।

Comments


Upcoming News