नई दिल्ली, । बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हैं। अभिनेता अक्सर इंटरनेट पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने ऑफिशियल स
शल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी सर्वाइवर किट दिख रही है। वीडियो में एक फेस मास्क, सैनिटाइजर, एक जोड़ी स्कीकर्स, टी-शर्ट, एक बुक द बुद्धा इन डेली लाइफ, गिटार एक कॉफी मग, नोटपैड, मार्कर और एक पाउच नजर आ रहा है। साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में एक अंग्रेजी गाना सुनाई दे रहा है। इस वीडियो को इंस्टग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘सर्वाइवर्स किट। माय एसेंशियल।’ अभिनेता की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं साथ ही कई कलाकार वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टा. स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें अभिनेता स्टेज पर खड़े होकर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इस को शेयर कर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फिर से स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिलेगा तो शायद वो रो देंगे। इस थ्रोबैक फोटो को इंस्टा. स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘क्या हम सुरंग के अंत में लाइट देखते हैं? जब भी मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिलेगा, तो मैं शायद रो दूंगा।’ बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘अनेक’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो जोशुआ का किरदार निभा रहे हैं, उनके इस किरदार को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं। इसके अलावा वो फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में नजर आने वाले हैं। साथ ही वो जंगली पिक्चर्स की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह के साथ नजर आने वाली हैं।
Comments