सात दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का समापन

Khoji NCR
2020-12-02 11:15:46

होडल, 2 दिसंबर, डोरीलाल गोला भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के नेशनल हेड क्वार्टर पचमढ़ी द्वारा आयोजित सात दिवसीय ऑनलाइन असिस्टेंट लीडर ट्रेनर कोर्स में पलवल जिले के चार स्काउट लीडर द्वारा प्रशिक

्षण प्राप्त करने पर जिला शिक्षा अधिकारी पलवल अशोक बघेल ने समस्त स्कॉउट टीम को बधाई देते हुए कहा इस प्रशिक्षण से जिले को चार उच्च स्तरीय प्रशिक्षक प्राप्त होंगे। जिससे निश्चित तौर पर स्काउटिंग गतिविधियों तथा प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा। कोरोना महामारी के समय भी जिले की टीम ने लगभग 250 यूनिट रक्त शिविर लगाकर एकत्रित किया तथा अपने हाथों से दस हजार मास्क तैयार व वितरित करके जिला प्रशासन का सहयोग भी किया। संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत ने बताया नेशनल हेड क्वार्टर द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए स्काउटिंग गतिविधियों के प्रशिक्षण के लिए 24 नवंबर से 30 नवंबर तक सात दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें हरियाणा राज्य से स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एल एस वर्मा के मार्गदर्शन में पलवल जिले से हिमालय बुडवेज धारक योगेंद्र कुमार, हरीश चंद्र, प्रभु दयाल हंस, रोहतास सहित चार स्काउट मास्टरों का चयन हुआ। समस्त राज्यों के 45 प्रतिभागियों ने इस कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त किया। कैंप का संचालन एलओसी असिस्टेंट डायरेक्टर अंलेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया तथा करनैल सिंह, योगेश कुमार टोंग, अजय कुमार, सुरेश लोहार, बी पेड्डी रेडी, कृपाल सिंह, सुनील पटेल, गायकवाड पारसनाथ, डी पूर्णचंद्रन, सुनील पटेल राजन ठाकुर आदि प्रशिक्षक टीम के रूप में शामिल रहे।

Comments


Upcoming News