प्रीति माहौर ने कब्ड्डी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Khoji NCR
2020-12-02 11:14:51

होडल, डोरीलाल गोला अन्तराष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में अपने देश की टीम को स्वर्ण पदक जीतकर घर लौटने पर प्रीति माहौर का अपने गांव हसनपुर में जोरदार स्वागत किया गया। हसनपुर कोली समाज क

ी इस बेटी ने विश्व में अपने देश का परचम फहराते हुए अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। प्रीति माहौर को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। क्षेत्रीय विधायक व चेयरमैन जगदीश नायर, बीजेपी जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, हसनपुर सरपंच संदीप मंगला ने प्रीति माहौर को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि वल्र्ड एमेचर कबड्डी फेडरेशन के बैनर तले मलेशिया में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। इस प्रतियोगिता में कई देशों की टीम ने भाग लिया। अंतराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में चार देशों की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाले देश की टीम में हसनपुर निवासी प्रीति माहौर भी शामिल है। प्रीति ने विपरीत परिस्थितियों में यह मुकाम पाया है। हसनपुर लौटने पर कस्बे के लोगों ने प्रीति का फुलमालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। प्रीति माहौर एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती है। परिवार की आर्थिक स्थिती कमजोर होने के चलते प्रीति माहौर को विदेश भेजने की हैसियत नहीं होने पर प्रीति के कोच ने सरकार को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई लेकिन सरकार व प्रशासन कोरोना वायरस की हालात के चलते प्रीति के परिवार की कोई आर्थिक मदद नहीं कर सका। प्रीति के पिता श्रवण कुमार ने बताया कि उन्होंने प्रीति के जाने से पहले कई बार कोच बिसंबर ने मदद के लिए सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन सरकार से कोई मदद नहीं मिली। उसके बाद परिवार ने ही इधर-उधर से व रिस्तेदारों से मदद लेकर अपनी बेटी प्रीति को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए विदेश भेजा।

Comments


Upcoming News