पिहोवा की गैस एजेंसी के 60 सिलेंडरों में से 15 सिलेंडरों का वजन मिला कम:गोयल

Khoji NCR
2021-06-01 13:32:08

गैस एजेंसी की ट्राली को कब्जे में लेकर सिलेंडरों के वजन किया चैक, 15 सिलेंडरों में 1 से 3 किलाग्राम तक गैस मिली कम, गैस एजेंसी का किया चालान कुरुक्षेत्र 1 जून(सुदेश गोयल): जिला खाद्य, नागरिक एवं आपू

्ति नियंत्रक केके गोयल ने कहा कि पिहोवा की एक गैस एजेंसी के ट्राली में रखे गए 60 सिलेंडरों का वजन चैक किया। इनमें से 15 सिलेंडरों का वजन कम पाया गया है। इन 15 सिलेंडरों में 1 किलोग्राम से 3 किलोग्राम गैस कम पाई गई है। इस अनियमिता के चलते गैस एजेंसी का चालान किया गया है। यह कार्रवाई नापतोल विभाग द्वारा की गई है। डीएफएससी केके गोयल ने मंगलवार को बातचीत करते हुए कहा कि पिहोवा में एक गैस एजेंसी द्वारा लोगों कम वजन के सिलेंडर वितरित करने का मामला संझान में आया और इसकी शिकायत भी सामने आई है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने सिलेंडरों का वजन चैक करने के आदेश दिए और अनियमिता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इन आदेशों के बाद जिला नापतोल विभाग के निरीक्षक कुलदीप सिंह राणा व अन्य अधिकारियों को इस पूरे मामले की जांच करने के लिए मौके पर भेजा गया। इस विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर चैकिंग की और अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि नापतोल विभाग के निरीक्षक कुलदीप सिंह राणा की रिपोर्ट के अनुसार पिहोवा गैस एजेंसी के सिलेंडरों की चैकिंग की गई है। इस टीम ने एक ट्राली में रखे 60 सिलेंडरों के वजन को चैक किया गया और 15 सिलेंडरों का वजन 1 किलोग्राम से लेकर 3 किलोग्राम तक कम मिला है। इस अनियमिता के चलते गैस एजेंसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर चालान किया गया है और जुर्माना तय करने के लिए सहायक नियंत्रक अम्बाला के पास रिपोर्ट नापतोल विभाग के माध्यम से भेज दी गई है। उन्होंने सभी गैस एजेंसी संचालकों को हिदायत दी है कि भविष्य में भी नापतोल विभाग की यह कार्रवाई जारी रखी जाएगी और जहां भी अनियमिता पाई गई, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Comments


Upcoming News