अनलॉक फेज में और भी अधिक सावधानी बरतने की जरूरत : उपायुक्त

Khoji NCR
2021-06-01 13:24:58

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव डीसी ने की वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस लगातार कम हो रहे कोविड-19 के मामले नारनौल 1 जून। नागरिकों के अनुशासन तथा प्रशासन की टीम के प्रयासों से महेंद्रगढ़ जिला में

कोविड-19 के मामले कम हो रहे हैं। अब हम धीरे-धीरे अनलॉक फेज में जा रहे हैं। ऐसे में हमें और भी अधिक सावधानी बरतनी होगी। जिला प्रशासन लगातार स्वास्थ्य ढांचा मजबूत कर रहा है। अगर तीसरी लहर आती है तो भी हम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। यह जानकारी उपायुक्त अजय कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों के साथ वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी किए गए आदेशों के बारे में डीसी ने स्पष्ट किया कि सभी बाजार तिथि वाइज ओड इवन के फार्मूले पर ही खुलेंगे। दुकानदारों के मन में इस संबंध में किसी भी प्रकार का संशय नहीं रहना चाहिए। अगर कोई दुकानदार महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उपायुक्त ने बताया कि जिला में ऑक्सीजन की अब कोई भी कमी नहीं है। हर रोज जिला प्रशासन द्वारा सरकार को जो भी डिमांड भेजी जाती है उसकी आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है। लोगों की तरफ से भी अब ऑक्सीजन की डिमांड काफी कम आ रही है। ब्लैक फंगस के मामलों के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि अभी तक जिला में इस तरह के तीन मामले आए हैं जिनमें से दो रोगियों को पीजीआई रोहतक तथा एक को दिल्ली रेफर किया गया है। तीसरी लहर के बारे में डीसी ने अपने जवाब में कहा कि जिला प्रशासन इस दिशा में भी लगातार कार्य कर रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट की ओर से छोटे बच्चों को देखते हुए अस्पतालों में प्रबंध किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को अपनी डिमांड भेजी गई है। निजी अस्पतालों द्वारा अधिक बिल वसूली के संबंध में उन्होंने कहा कि अगर किसी नागरिक को इस संबंध में शिकायत है तो वह तुरंत जिला प्रशासन को इसकी शिकायत करें। जिला में इस काम के लिए तीन निगरानी कमेटी बनाई गई हैं तथा जिला स्तर पर एक कमेटी बनाई गई है जो बिल को वेरीफाई करेगी। अभी तक कोई भी शिकायत सबूतों के साथ जिला प्रशासन को नहीं मिली है। विकास कार्यों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उपायुक्त ने बताया कि आवश्यक सेवाओं से संबंधित सभी विकास कार्य लगातार जारी हैं। ऐसे विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 से दूर रखा गया है लेकिन इस महामारी के कारण कुछ विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। उन सभी को अब पूरी गति के साथ शुरू करवाया जाएगा तथा जिला प्रशासन लगातार उसकी निगरानी भी करेगा। नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में डीसी ने बताया कि नगर परिषद व नगर पालिकाओं की अवधी उस दिन से शुरू मानी जाती है जिस दिन हाउस की पहली बैठक आयोजित होती है। इसी हिसाब से यहां भी उस अवधि के बाद ही एसडीएम को जिम्मेदारी दी जाएगी। नारनौल में लगने वाले ऑक्सीजन पीएसए प्लांट के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि यह प्लांट लगभग 2 सप्ताह में काम करना शुरू कर देगा। इसी प्रकार कनीना व महेंद्रगढ़ के लिए भी सरकार को प्रपोजल भेजा हुआ है। स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू करवा दिया जाएगा। बॉक्स कारगर सिद्ध हुआ टॉक , टेस्ट एंड ट्रीट पैटर्न नारनौल। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि टॉक , टेस्ट एंड ट्रीट के पैटर्न पर जिला में सभी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच पूरी हो चुकी है। यह अभियान काफी कारगर सिद्ध हुआ और जिला में काफी हद तक संक्रमण को रोकने में सफल रहे। राज्य सरकार के निर्देश पर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शुरू किया गया। हरियाणा विलेजर्स जनरल हेल्थ चेकअप स्कीम के तहत जिला की सभी 343 ग्राम पंचायतों के लगभग 2.37 परिवारों के 8 लाख 65 हजार 539 नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

Comments


Upcoming News