सिंघाना रोड स्लम एरिया झुग्गी झोपड़ी में बच्चों की सुरक्षा पर जागरूकता शिविर आयोजित

Khoji NCR
2021-06-01 13:24:02

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव नारनौल 1 जून। उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान अजय कुमार के मार्गदर्शन में आज सिंघाना रोड स्लम एरिया झुग्गी झोपड़ी में बच्चों की सुरक्षा पर जागरू

कता शिविर का आयोजन आयोजन किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बच्चों एवं उनके माता-पिता को कोविड-19 सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। उन्हें हमेशा मास्क पहनने, साबुन से बार-बार हाथ धोने एवं समाजिक दूरी के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर पर सभी बच्चों एवं उनके माता-पिताओं को सेफ्टी मेडिकल किट (मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, बिस्कुट) वितरित किए। इस अवसर पर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र नारनौल के परियोजना निदेशक रोहताश रंगा मौजूद थे।

Comments


Upcoming News