मांदी से लहरोदा तक रोड भी होगा फोरलेन

Khoji NCR
2021-06-01 13:23:21

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव नारनौल। नारनौल- महेंद्रगढ़- दादरी सड़क की फोरलेनिंग के साथ ही नारनौल के पश्चिमी बाईपास की फोरलेनिंग भी इसमें सम्मिलित होगी। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सि

ह यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि नांगल चौधरी से मांदी तक नेशनल हाईवे बनने के बाद मांदी से नारनौल एवं नारनौल के बाईपास समेत नेशनल हाईवे 148 बी का यह हिस्सा फोरलेनिंग से रह गया था। इस सड़क की टूटी हुई हालत एवं अधिक ट्रैफिक होने के कारण यह रोड छोटे वाहनों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया था। क्षेत्र के लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस रोड की बन रही डीपीआर में सड़क का यह भाग भी सम्मिलित कर लिया है। जिस पर निजामपुर चौक पर रेलवे क्रॉसिंग पहले ही चारमार्गी बना हुआ है। इसके अतिरिक्त नांगल सिरोही का बाईपास निर्मित होने के साथ-साथ अंदर के मार्ग का भी सुदृढ़ीकरण करने का प्रस्ताव इस डीपीआर में सम्मिलित किया जा रहा है। महेंद्रगढ़ शहर में वर्तमान फ्लाईओवर के साथ दूसरा फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भी इसमें सम्मिलित किया जा रहा है। अतः यह प्रोजेक्ट जब पूरा होगा तो न केवल नारनौल महेंद्रगढ़ दादरी रोड पर फोरलेन की सुविधा उपलब्ध होगी अपितु नारनौल के बाईपास समेत मांदी तक नेशनल हाईवे की सड़क तक फोरलेन होने के बाद यातायात काफी सुगम हो जाएगा। इसके लिए हरियाणा सरकार बधाई की पात्र है।

Comments


Upcoming News