'गोपी बहू' ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, लेकिन वीडियो में दिखा कुछ ऐसा लोगों ने उड़ाया मजाक

Khoji NCR
2021-06-01 07:47:20

नई दिल्ली,। टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। देवोलीना अक्सर अप

ी हॉट एंड बोल्ड वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच अब देवोलीना का एक बोल्ड वीडियो इंटरनेट पर फैंस को दीवाना बना रहा है। इस वीडियो को देखकर जहां एक ओर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं इस दौरान यूसर्ज को देवोलीना के इस वीडियो में कुछ ऐसा दिखा जिसे देखकर लोग एक्ट्रेस का मजाज उड़ा रहे हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह एक बार फिर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस देख उनके फैंस उनपर फिदा होते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि देवोलीना न्यूज पेपर के ऊपर लेट कर हॉट पोज देती दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने ऑलिव ग्रीन ट्राउजर के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप पहना हुआ है। वहीं इस टॉप के ऊपर उन्होंने चेक शर्ट कैरी की है। इस दौरान वह बोल्ड दिखने के साथ-साथ सुंदर भी लग रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए देवोलीना ने कैप्शन में लिखा, 'बीहाइंड द सीन।' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस पर फैंस फायर, हॉर्ट और फ्लावर इमोजी के साथ अमेजिंग, गॉर्जियस, हॉटी, प्रिटी, जैसे कमेंट कर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लेकिन वहीं इस वीडियो में आप ध्यान से देखेंगे तो आपको देवोलीना के साइड में एक कांच की खिड़की नजर आएगी, जिसपर लाल रंग के कपड़े या प्लास्टिक से कुछ डिजाइन किया हुआ है। खिड़की पर बना डिजाइन टूटे हुए शिशे की तरह लग रहा है। जिसे लेकर उनके फैंस थोड़ा कंफ्यूजन में हैं। इसलिए कुछ फैंस अजीबो-गरीब कॉमेंट करते हुए लिख रहे हैं, 'पीछे ग्लास टूटा हुआ है।'

Comments


Upcoming News