ईको कारों से एसीएम व पार्टस चोरी करने के आरोप में एक गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-05-31 15:16:24

सोहना,(उमेश गुप्ता): सीआईए पुलिस ने घरों के बाहर अथवा सडक़ किनारे या गोदाम आदि स्थानों पर खड़ी ईको गाडिय़ों से रात के अंधेरे में अथवा निगाह बचते ही एसीएम व पार्टस चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को

कडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान आतिश पुत्र रविन्द्र यादव निवासी गांव सिरहौल के रूप में हुई है। पकड़ में आए आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से साढ़े तीन हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ चल रही है कि उसने अब तक किन-किन स्थानों पर कितनी ईको गाडिय़ों से एसीएम व पार्टस चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है और इस गोरखधंधे में उसके साथ और कौन-कौन शामिल है? कहां के रहने वाले है ताकि पूरी जानकारी सामने आने पर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके। आरोपी से पूछताछ चल रही है। जिसे पुलिस जल्द अदालत में पेश करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान की माने तो प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह मोटे मुनाफे के लालच में ईको गाड़ी से एसीएम व पार्टस चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। वाहन मिस्त्रियों की माने तो ईको गाडियों से साइलेंसर चोरी की वारदातें भी बढ़ रही है क्योकि प्रत्येक ईको गाड़ी के साइलेंसर से एक महंगा कैमिकल निकलता है। जिसे लोचा कैमिकल कहते है, जो ऊंचे दामों पर बिकता है। इसी कैमिकल को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए वह ईको गाड़ी से साइलेंसर चोरी की वारदातों को रात के अंधेरे अथवा निगाह बचते ही अंजाम देने से नही चूकते लेकिन वारदातों को अंजाम देने वाले वारदातों को उस वक्त अंजाम देते है, जब किसी की ईको गाड़ी सुनसान स्थान पर अथवा घरों के बाहर अथवा सडक़ किनारे या गोदाम आदि स्थानों पर खड़ी रहती है। वाहन मिस्त्रियों की माने तो एक ईको गाड़ी के साइलेंसर से करीब 800 ग्राम से एक किलो तक लोचा कैमिकल निकलता है। जिसे वह चोर मार्किट में 10 से 12 हजार रुपए प्रति किलो में बेचकर मोटा मुनाफा कमा जाते है। वाहन मिस्त्रियों की माने तो ऑल्टो, वैगनार आदि गाड़ी के साइलेंसर से यह कैमिकल बहुत कम मात्रा में निकलता है। इसी कारण से ईको गाडिय़ों से ही साइलेंसर चोरी की वारदातों को चोर ज्यादा अंजाम देते है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान की माने तो आरोपी से पूछताछ चल रही है। जिसे पुलिस जल्द अदालत में पेश करेगी।

Comments


Upcoming News